ETV Bharat / city

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा, पांच वाहन सीज - action against illegal mining

बीती रात लक्सर पुलिस टीम ने बाण गंगा में छापेमारी कर तीन जेसीबी को अवैध खनन में लिप्त पाया. इसके अलावा पांच अवैध खनन से लदे वाहनों को भी पकड़ा.

five-vehicle-seas-engaged-in-illegal-mining-in-laksar
अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा
author img

By

Published : Dec 29, 2019, 8:33 PM IST

लक्सर: हरिद्वार में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. लक्सर में भी संयुक्त टीम बनाकर खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पिछले एक महीने में अवैध खनन में लगे कई वाहनों को पुलिस ने सीज किया है. बीती रात लक्सर पुलिस ने भीकमपुर बाणगंगा मे छापा मारा. जिसमें तीन जेसीबी अवैध खनन करते हुए पाये गये. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध खनन से लदे 5 वाहनों को सीज किया.

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा

लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन में लगे माफिया के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यही कारण है कि आये दिन अवैध खनन के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई में हर दिन कुछ न कुछ नया निकलकर सामने आ रहा है. बीती रात लक्सर पुलिस बाण गंगा में छापा मारते हुए तीन जेसीबी कोअवैध खनन में लिप्त पाया. इसके अलावा पुलिस ने पांच अवैध खनन से लदे वाहनों को भी पकड़ा. दो दिन पहले ही लक्सर पुलिस ने दो वाहन और एक जेसीबी को अवैध खनन में पकड़ा था.

पढ़ें-पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर SC/ ST कर्मचारी मुखर, जताया विरोध

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने कहा क्षेत्र में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा अवैध खनन में लगे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

लक्सर: हरिद्वार में पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. जिसके तहत लगातार कार्रवाई की जा रही है. लक्सर में भी संयुक्त टीम बनाकर खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. पिछले एक महीने में अवैध खनन में लगे कई वाहनों को पुलिस ने सीज किया है. बीती रात लक्सर पुलिस ने भीकमपुर बाणगंगा मे छापा मारा. जिसमें तीन जेसीबी अवैध खनन करते हुए पाये गये. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध खनन से लदे 5 वाहनों को सीज किया.

अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने खोला मोर्चा

लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन में लगे माफिया के हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. यही कारण है कि आये दिन अवैध खनन के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई में हर दिन कुछ न कुछ नया निकलकर सामने आ रहा है. बीती रात लक्सर पुलिस बाण गंगा में छापा मारते हुए तीन जेसीबी कोअवैध खनन में लिप्त पाया. इसके अलावा पुलिस ने पांच अवैध खनन से लदे वाहनों को भी पकड़ा. दो दिन पहले ही लक्सर पुलिस ने दो वाहन और एक जेसीबी को अवैध खनन में पकड़ा था.

पढ़ें-पदोन्नति में आरक्षण बहाल करने की मांग को लेकर SC/ ST कर्मचारी मुखर, जताया विरोध

लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने कहा क्षेत्र में किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा अवैध खनन में लगे सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro:लोकेशन लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता कृष्णकांत शर्मा लक्सर
स्लग - अवैध खनन वाहन सीज 
एंकर -लकसर पुलिस ने खनन के खिलाप मोर्चा खोल दिया है । लकसर सी ओ ने खानपुर व लकसर पुलिस की एक संयूक्त टीम बनाकर खनन के खिलाप कार्रवाई तेज कर दी है । हर रोज खनन वहान पकडे जा रहे है । आपको बता दे कि पिछले एक महीने मे काफी खनन वहान पकड कर सीज कर दिये गये है लेंकिन खनन माफियाओ के होंसले अभी भी बुलंद है बीती रात लकसर पुलिस ने टीम बनाकर भीकमपुर बाण गंगा मे छापा मारा जिसमे तीन जेसीबी अवैध खनन करते हुए और 5 अवैध खनन से लदे वहान पकड़ कर सीज कर दिए है
  Body: आपको बता दे कि पिछले एक महीने मे काफी खनन वहान पकड कर सीज कर दिये गये है लेंकिन खनन माफियाओ के होंसले अभी भी बुलंद है बीती रात लकसर पुलिस ने टीम बनाकर भीकमपुर बाण गंगा मे छापा मारा जिसमे तीन जेसीबी अवैध खनन करते हुए और 5 अवैध खनन से लदे वहान पकड़ कर सीज कर दिए है आपको याद दिला दे कि 2 दिन पहले ही लकसर पुलिस ने  दो वहान और एक जेसीबी मसीन पकडी थी । इससे पहले भी कई बार खनन के खिलाप कार्रवाई की गई इतनी कार्रवाई लगातार होने के बाद भी खनन माफियाओ के होंसले बुलंद है और उनपर कोई असर होता दिखाई नही दे रहा है । एैसा लगता है कि लकसर मे राजस्व प्रसाशन और पुलिस प्रसाशन को मिलकर कोई बहुत बडी कार्रवाई करनी होगी जिससे खनन माफियाओं की कमर टूट सके
  Conclusion: दूसरी ओर लकसर पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा का कहना है कि लकसर के किसी भी क्षेत्र मे अवैध खनन बर्दास्त नही किया जायेगा और खनन के खिलाप लगातार कार्रवाई जारी रहेगी ।
बाईट- अविनाश वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्सर
  
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.