रुड़की: मालवीय चौक पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जोरदार आवाज के साथ एक बड़ा धमाका हुआ. आसपास के लोग जैसे ही दुकानों और घरों से बाहर निकले तो मालूम हुआ कि एक कार मकैनिक के गैराज में गैस वेल्डिंग की टंकी फट गई थी. टंकी के फटने से जोरदार धमाका हुआ और उसका आधा हिस्सा आसमान में उछलकर काफी दूर जा गिरा. हालांकि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. लेकिन गैस वेल्डिंग वाली टंकी फटने का धमाका इतना जोरदार था कि लोग सहम गये.
गुरुवार को मालवीय चौक के पास एक गैराज में जोरदार धमाका हुआ. जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. मालूम करने पर पता चला कि पास के ही एक कार गैराज में गैस वेल्डिंग का काम करने वाले एक मिस्त्री की लापरवाही के चलते गैस वेल्डिंग की टंकी में विस्फोट हुआ. बता दें इसी गैराज में लगभग 2 साल पहले हवा का कंप्रेसर फट गया था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. लेकिन गैराज मालिक ने तब हुए हादसे से कोई सबक नहीं लिया. बता दें कि इस गैराज में मौजूद मशीनों की अगर समय से मेंटिनेंस न हो तो हादसों की संभावनाएं बढ़ जाती हैं.
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार ये धमाका दोपहर 3 बजे के करीब हुआ. जैसे ही धमाका हुआ पूरे इलाके में एक अलग सा सन्नाटा फैल गया, पहले तो लोगों को किसी अनहोनी कि उम्मीद थी. लेकिन जैसे ही धामाके के बारे में पड़ताल की गई तो पता चला कि पास के ही एक गैराज में गैस वेल्डिंग वाली टंकी फट गई है. जिससे ये धमाका हुआ है.