हरिद्वार: लॉकडाउन होने के बावजूद भी जिले में अवैध शराब का काला कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. आबकारी विभाग इस काले कारोबार पर छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है. बावजूद आबकारी विभाग इस काले कारोबार को रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.
आज आबकारी विभाग द्वारा पथरी थाना क्षेत्र के जंगल से सटे गांव दिनारपुर स्थित पथरी नाले पर मुखबीर की सूचना पर दबिश दी. दबिश के दौरान आबकारी विभाग ने छ ड्रमों में भरे 1500 किलोग्राम लहन और शराब बनाने के उपकरणों को बरामद किया. बरामद लहन और उपकरणों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वहीं आज भी अवैध शराब कारोबारी आबकारी विभाग को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गए.
यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के चलते बदरीनाथ धाम को किया गया सैनेटाइज
लॉकडाउन के दौरान सरकारी शराब की दुकानें बंद होने से अवैध शराब कारोबारी सक्रिय हो गए हैं. इन कारोबारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई जारी रहेगी. आबकारी विभाग द्वारा लगातार छापेमारी के बावजूद अवैध शराब कारोबारी आबकारी विभाग की पहुंच से बाहर हैं. हर बार करवाई में आबकारी विभाग के हाथ खाली ही नजर आते हैं.