ETV Bharat / city

मानवाधिकार सम्मान समारोह: अधिकार व कर्तव्यों के पालन की शपथ लें लोग- प्रेमचंद अग्रवाल

author img

By

Published : May 2, 2022, 10:41 AM IST

मानवाधिकार सम्मान समारोह में भाग लेते हुए कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि आज हम अधिकार व कर्तव्यों के पालन की शपथ लें. अग्रवाल ने कहा कि कभी-कभी अधिकारों का दुरुपयोग भी दिखाई देता है. जो समाज व मानव के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये.

premchand agarwal news
मानवाधिकार सम्मान समारोह

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में मानवाधिकार संरक्षण समिति की बैठक व सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि मानवाधिकार समिति देश के 18 राज्यों में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक मानवाधिकारों की बात है, मानवाधिकार मनुष्य के पैदा होते ही शुरू हो जाते हैं. उन्होंने दहेज उत्पीड़न एक्ट का उल्लेख करते हुये कहा कि कभी-कभी अधिकारों का दुरुपयोग भी दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि जो समाज व मानव के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अधिकारों की बात तो हम करते हैं, लेकिन इसके साथ हमें अपने कर्तव्यों को भी समझना चाहिये. उन्होंने कहा कि अधिकारों व कर्तव्यों में सन्तुलन होना चाहिये. उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा परस्पर सद्भाव से ही हो सकती है. कैबिनेट मंत्री ने आह्वान किया कि आज हम अधिकार व कर्तव्यों के पालन की शपथ लें.
प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है. उन्होंने कहा कि हम उत्तराखण्ड के चहुमुंखी विकास के लिये संकल्पबद्ध हैं. हमारी सरकार ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिये प्रस्ताव पारित किया. हम चाहते हैं कि समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू होनी चाहिये. चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुये प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की संस्कृति अतिथि देवो भव: की है. मंगलवार से चारधाम यात्रा का शुभारम्भ होने वाला है. हमारी सरकार चारधाम यात्रा की पूरी तैयारी में जुटी हुई है. इसकी सफलता लिये हमें सभी के योगदान व आशीर्वाद की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, ट्रैवल कारोबारियों ने जताई खुशी

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोराना काल के बाद इस बार चारधाम की यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसे देखते हुये 24 घण्टे में तीन बार सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान तैयार करना, जगह-जगह साफ-सुथरे शौचालयों की व्यवस्था, सफाई का कार्य रात्रि में कराया जाना, जहां आवश्यकता है, वहां पर पानी का छिड़काव किया जाना आदि पर फोकस किया जा रहा है.

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में मानवाधिकार संरक्षण समिति की बैठक व सम्मान समारोह में प्रतिभाग किया. इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि मानवाधिकार समिति देश के 18 राज्यों में कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि जहां तक मानवाधिकारों की बात है, मानवाधिकार मनुष्य के पैदा होते ही शुरू हो जाते हैं. उन्होंने दहेज उत्पीड़न एक्ट का उल्लेख करते हुये कहा कि कभी-कभी अधिकारों का दुरुपयोग भी दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि जो समाज व मानव के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिये.

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अधिकारों की बात तो हम करते हैं, लेकिन इसके साथ हमें अपने कर्तव्यों को भी समझना चाहिये. उन्होंने कहा कि अधिकारों व कर्तव्यों में सन्तुलन होना चाहिये. उन्होंने कहा कि मानवाधिकारों की रक्षा परस्पर सद्भाव से ही हो सकती है. कैबिनेट मंत्री ने आह्वान किया कि आज हम अधिकार व कर्तव्यों के पालन की शपथ लें.
प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है. उन्होंने कहा कि हम उत्तराखण्ड के चहुमुंखी विकास के लिये संकल्पबद्ध हैं. हमारी सरकार ने कैबिनेट की पहली ही बैठक में समान नागरिक संहिता लागू करने के लिये प्रस्ताव पारित किया. हम चाहते हैं कि समान नागरिक संहिता पूरे देश में लागू होनी चाहिये. चारधाम यात्रा का जिक्र करते हुये प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखण्ड की संस्कृति अतिथि देवो भव: की है. मंगलवार से चारधाम यात्रा का शुभारम्भ होने वाला है. हमारी सरकार चारधाम यात्रा की पूरी तैयारी में जुटी हुई है. इसकी सफलता लिये हमें सभी के योगदान व आशीर्वाद की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना, ट्रैवल कारोबारियों ने जताई खुशी

चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं का उल्लेख करते हुये कैबिनेट मंत्री ने कहा कि कोराना काल के बाद इस बार चारधाम की यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसे देखते हुये 24 घण्टे में तीन बार सफाई व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान तैयार करना, जगह-जगह साफ-सुथरे शौचालयों की व्यवस्था, सफाई का कार्य रात्रि में कराया जाना, जहां आवश्यकता है, वहां पर पानी का छिड़काव किया जाना आदि पर फोकस किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.