लक्सर: पीएनबी की निरंजनपुर शाखा में हुए लाखों के गबन मामले में शाखा प्रबंधक और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी पर गाज गिरी है. मामले में शाखा प्रबंधक व कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.
बता दें लक्सर के पंजाब नेशनल बैंक की निरंजनपुर शाखा में खाताधारकों के खाते से दूसरे बैंक के खातों में रकम ट्रांसफर कर लाखों रुपए का गबन किया गया था. मामला उजागर होते ही लोगों ने बैंक के बाहर प्रदर्शन किया. तब किसी तरह ये मामला जांच का आश्वासन देकर शांत करवा दिया गया था. जिसके बाद आज बैंक के सर्किल हेड नरेंद्र कुमार की देखरेख और डिप्टी सर्किल हेड नरेश कुमार सिंघल के नेतृत्व में मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई.
पढ़ें-सीएए से नहीं पड़ेगा देश के किसी नागरिक पर प्रभाव : रजनीकांत
साथ ही इस टीम को ऑडिट जांच में भी लगाया गया. जिसमें अभी तक छप्पन लाख रुपए के गबन की जानकारी मिली है. बताया गया है कि बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रोहित गिरी ने 2 कर्मचारियों की यूजर आईडी व पासवर्ड चोरी कर उपभोक्ताओं के खातों से अपने परिचितों के खातों में रकम ट्रांसफर की. घटना के बाद से ही रोहित बैंक नहीं आ रहा था.
पढ़ें-देहरादून: उत्तराखंड वन निगम को मुफ्त में जमीन देगा वन विभाग
सर्किल हेड नरेंद्र ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है. साथ ही जिम्मेदार अधिकारी होने के नाते शाखा प्रबंधक संजय कुणाल मेहता को भी इस मामले में बाहर किया गया है. सर्किल हेड नरेंद्र कुमार ने कहा जांच रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर मामले में एफआइआर भी कराई जाएगी.