हरिद्वार: सोमवार को लोकसभा चुनाव के नामांकन की आखरी तारीख है. ऐसे में चुनाव लड़ने के जो भी इच्छुक प्रत्याशी हैं वे सभी अपना नामांकन करवा सकते हैं. बात अगर हरिद्वार लोकसभा सीट की करें तो यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों ही बड़ी पार्टियों के उम्मीदवारों ने अभी तक नामांकन नहीं करवाया है. लिहाजा सोमवार को दोनों ही अपना नामांकन करवाएंगे. दोनों नेताओं की लोकप्रियता और समर्थकों को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. अंतिम दिन होने वाले नामांकन में समर्थकों की भीड़ की आंशका को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
नामांकन से पहले किसी भी प्रकार से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो इसको लेकर प्रशासन सभी प्रत्याशियों की मूवमेंट पर पूरी नजर बनाए हुए है. भाजपा से लोकसभा उम्मीदवार डॉ निशंक के समर्थन में सोमवार को बीजेपी हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान से प्रेमनगर आश्रम तक रोड शो करेगी. जिसके बाद प्रेम नगर आश्रम में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित हरिद्वार की विभिन्न विधानसभाओं के भाजपा विधायक मौजूद रहेंगे.
वहीं दूसरी तरफ उम्मीद लगाई जा रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी अमरीश कुमार भी अपने समर्थकों के भारी हुजूम के साथ नामांकन करने पहुंच सकते हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही निर्देश जारी कर दिये हैं. जिसमें प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि नामांकन के लिए केवल पांच गाड़ियों का ही इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं नामांकन के दौरान प्रत्याशी को मिलाकर केवल 5 लोगों को ही कलेक्ट्रेट में अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी.
आचार संहिता के सभी नियमों को लेकर प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद है. बता दें कि सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार डॉ अंतरिक्ष सैनी द्वारा नामांकन के दौरान तय संख्या से ज्यादा गाड़ियों के इस्तेमाल करने पर प्रशासन ने उनके खिलाफ नोटिस जारी किया था. जिसे देखकर साफ तौर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आचार संहिता को लेकर प्रशासन ने पहले से ही सख्त रुख अपनाया है.