लक्सर: नगर के मुख्य मार्ग पर हुए अतिक्रमण मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है. बुधवार को एसडीएम ने पुलिस बल की मौजूदगी में बालावाली तिराहा व रेलवे क्रॉसिंग के पास जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाया. इस दौरान प्रशासन की टीम को लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा.
बालावाली तिराहे के ओवर ब्रिज के नीचे और रेलवे क्रॉसिंग के पास दुकानदारों ने टीनशेड काउंटर लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था. अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कई बार दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई. लेकिन दुकानदारों ने वहां से अतिक्रमण नहीं हटाया. बुधवार शाम एसडीएम पूरन सिंह राणा, सीओ अविनाश वर्मा के साथ राजस्व, नगर पालिका व पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
भारी विरोध के बाद भी प्रशासन ने बालावाली तिराहे पर अतिक्रमण हटाया. जिसके बाद एसडीएम पूरन सिंह राणा ने दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी कारवाई की चेतावनी दी. एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने पहले भी दुकानदारों को नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था, लेकिन दुकानकारों ने उनकी एक नहीं मानी. जिसके बाद आज ये कार्रवाई करनी पड़ी.
पढ़ें- देहरादून: इंजीनियरिंग सेक्टर में छात्रों की रुचि हो रही है कम, जानिए वजह
वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक मार्गों पर अतिक्रमण करने वाले लोगों को नोटिस दिया गया था. बावजूद किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया. मजबूरन उन्हें ये कार्रवाई करनी पड़ी. प्रशासन की ओर से की गई इस कारवाई के बाद से ही दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.