हल्द्वानी: आइटीबीपी कैंप की भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने आए एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. पुलिस ने युवक का शव आइटीबीपी की झाड़ियों से बरामद किया है. वहीं परिवार वालों ने हत्या का आरोप आइटीबीपी कर्मचारियों पर लगाया है.
दरअसल, 3 दिन पहले नानकमत्ता का रहने वाला एक 24 वर्षीय युवक सूरज आइटीबीपी कैंप में भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने आया था. सूरज के लापता होने पर उसके घर वालों ने खोजबीन शुरू की. तीन दिन बाद रविवार को सूरज का शव आइटीबीपी परिसर के झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे आईटीबीपी के अधिकारी और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू की.
यह भी पढ़ें: भारी बारिश के चलते बढ़ा यमुना नदी का जलस्तर, बैराज से छोड़ा गया करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी
पुलिस ने बताया कि मामला हत्या का प्रतीक हो रहा है. सूरज सक्सेना के परिजनों का आरोप है कि सूरज की हत्या की गई है. उनके अनुसार भर्ती के दौरान सूरज का आइटीबीपी के कर्मचारियों के साथ झगड़ा हो गया था. साथ ही कर्मचारियों ने सूरज के साथ जमकर मारपीट की थी.
यह भी पढ़ें: वायरल वीडियो: इस बच्चे के डांस ने बनाया दीवाना, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा शेयर
परिजनों का आरोप है कि सूरज की हत्या कर आइटीबीपी के कर्मचारियों ने झाड़ी में फेंक दिया. मौके पर पहुंची डॉग स्कॉड और फोरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच कर रही है.
इस दौरान आइटीबीपी कैंप परिसर गेट पर स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है.