ETV Bharat / city

कुमाऊं में बाट माप विभाग ने 7 महीनों में 15 लाख का वसूला जुर्माना

व्यापारिक प्रतिष्ठानों की ओर से घटतौली कर ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी के मामलों में बाट माप विभाग (Weights and Measures Department) ने कुमाऊं मंडल के 6 जिलों से 7 महीनों में 928 मामले पकड़े हैं.

Weights and Measures Department
बाट माप विभाग
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 1:07 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 2:14 PM IST

हल्द्वानी: व्यापारिक प्रतिष्ठानों की ओर से घटतौली कर ग्राहकों की जेब पर खुलेआम डाका डालने का काम किया जा रहा है. जिसका खुलासा बाट माप विभाग (Weights and Measures Department) ने ही किया है. बाट माप विभाग ने कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में घटतौली कर ग्राहकों से की जाने वाले धोखाधड़ी के मामले में 7 महीनों में 928 मामले पकड़े हैं. जिसके तहत विभाग ने अभी तक करीब 15 लाख 32 हजार का जुर्माना वसूला है.

बाट माप विभाग ने सबसे ज्यादा मामले हल्द्वानी से पकड़े हैं. यहां 183 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके तहत 5 लाख 37 हजार का जुर्माना वसूला है. यहीं नहीं पेट्रोल पंप स्वामीयों द्वारा भी घटतौली के मामले में 25 मामले दर्ज किए हैं.

कुमाऊं में बाट माप विभाग ने 7 महीनों में 15 लाख का वसूला जुर्माना.

बाट माप विभाग के नियंत्रक अधिकारी विधिक गोविंद सिंह बिष्ट के मुताबिक घटतौली करने, बाट, कांटे का सत्यापन नहीं कराने, बांट विभाग के मानकों के अनुरूप उत्पादनों को बेचने के मामले में विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. कुमाऊं मंडल में बाट माप विभाग के 12 सेंटर हैं. जिसके तहत अप्रैल माह से अक्टूबर माह तक चलाए गए अभियान के तहत 928 मामले पकड़े गए. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए 15 लाख 32 लाख का जुर्माना वसूला गया है.

बता दें कि, हल्द्वानी में 183 मामले, भवाली में 41, काशीपुर में 110, बाजपुर में 15, किच्छा में 46, खटीमा में 96, सितारगंज में 67, अल्मोड़ा में 59, रानीखेत में 68, बागेश्वर में 75, पिथौरागढ़ में 102, चंपावत में 66 मामले सामने आए हैं.

पढ़ें: लक्सर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, गोली लगने से एक शख्स घायल

उन्होंने बताया कि हाल में ही चेन्नई की सेल कंपनी द्वारा मोबिल आयल उत्पादन के दौरान डिब्बे पर लिखे गए एमआरपी मानक के अनुरूप नहीं थे. जिसके बाद कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. जबकि इन दिनों ऑनलाइन मार्केटिंग का ज्यादा चलन बढ़ गया है. ऐसे में ऑनलाइन मार्केटिंग के दौरान भी बाट माप विभाग के अनुरूप ग्राहकों के माल सप्लाई किए गए थे. जिसके तहत तीन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर 50-50 हजार के जुर्माने लगाए गए हैं.

हल्द्वानी: व्यापारिक प्रतिष्ठानों की ओर से घटतौली कर ग्राहकों की जेब पर खुलेआम डाका डालने का काम किया जा रहा है. जिसका खुलासा बाट माप विभाग (Weights and Measures Department) ने ही किया है. बाट माप विभाग ने कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में घटतौली कर ग्राहकों से की जाने वाले धोखाधड़ी के मामले में 7 महीनों में 928 मामले पकड़े हैं. जिसके तहत विभाग ने अभी तक करीब 15 लाख 32 हजार का जुर्माना वसूला है.

बाट माप विभाग ने सबसे ज्यादा मामले हल्द्वानी से पकड़े हैं. यहां 183 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके तहत 5 लाख 37 हजार का जुर्माना वसूला है. यहीं नहीं पेट्रोल पंप स्वामीयों द्वारा भी घटतौली के मामले में 25 मामले दर्ज किए हैं.

कुमाऊं में बाट माप विभाग ने 7 महीनों में 15 लाख का वसूला जुर्माना.

बाट माप विभाग के नियंत्रक अधिकारी विधिक गोविंद सिंह बिष्ट के मुताबिक घटतौली करने, बाट, कांटे का सत्यापन नहीं कराने, बांट विभाग के मानकों के अनुरूप उत्पादनों को बेचने के मामले में विभाग द्वारा कार्रवाई की गई है. कुमाऊं मंडल में बाट माप विभाग के 12 सेंटर हैं. जिसके तहत अप्रैल माह से अक्टूबर माह तक चलाए गए अभियान के तहत 928 मामले पकड़े गए. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए 15 लाख 32 लाख का जुर्माना वसूला गया है.

बता दें कि, हल्द्वानी में 183 मामले, भवाली में 41, काशीपुर में 110, बाजपुर में 15, किच्छा में 46, खटीमा में 96, सितारगंज में 67, अल्मोड़ा में 59, रानीखेत में 68, बागेश्वर में 75, पिथौरागढ़ में 102, चंपावत में 66 मामले सामने आए हैं.

पढ़ें: लक्सर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट, गोली लगने से एक शख्स घायल

उन्होंने बताया कि हाल में ही चेन्नई की सेल कंपनी द्वारा मोबिल आयल उत्पादन के दौरान डिब्बे पर लिखे गए एमआरपी मानक के अनुरूप नहीं थे. जिसके बाद कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ढाई लाख रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है. जबकि इन दिनों ऑनलाइन मार्केटिंग का ज्यादा चलन बढ़ गया है. ऐसे में ऑनलाइन मार्केटिंग के दौरान भी बाट माप विभाग के अनुरूप ग्राहकों के माल सप्लाई किए गए थे. जिसके तहत तीन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई कर 50-50 हजार के जुर्माने लगाए गए हैं.

Last Updated : Nov 25, 2021, 2:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.