हल्द्वानी/गदरपुर: देहरादून के रहने वाले सैनिक राजेंद्र सिंह का ड्यूटी के दौरान बर्फबारी में कश्मीर सीमा से भटककर पाकिस्तान पहंच गए. ऐसे में लापता हुए फौजी की वतन वापसी के लिए शनिवार को हल्द्वानी में लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम के माध्यम से भारत सरकार को जवान की घर वापसी के लिए ज्ञापन भी भेजा.
लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि जिस तरह से विंग कमांडर अभिनंदन का भारत सरकार ने समय रहते वापसी कराई थी. ठीक उसी तरह राजेंद्र सिंह को वापस लाने का प्रयास किया जाना चाहिए. जिससे कि राजेंद्र सिंह का परिवार चैन की सांस ले सके.
यह भी पढ़ें: बेहमई नरसंहार मामला, आज हो सकता है फैसला
वहीं, उधम सिंह नगर के गदरपुर में कश्मीर के गुलमर्ग सेक्टर पर तैनात लापता जवान की वतन वापसी को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है. परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव महाजन के नेतृत्व में शनिवार कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा.
यह भी पढ़ें: पार्षद के अपहरण से पुलिस महकमे में मची खलबली, यूपी की खाक छान रही 'खाकी'
इस मौके पर प्रदर्शन कारियों ने कहा कि एक सैनिक जो कि 8 जनवरी को बर्फीले तूफान में भटककर पाकिस्तान सीमा में चले गए. 10 दिन बीत जाने के बाद भी अभी उनका कुछ पता नहीं चला है. उन्होंने कहा कि अगर 2 दिन के अंदर जवान राजेंद्र सिंह नेगी का कुछ पता नहीं चला, तो वह पूरे उत्तराखंड में आंदोलन करेंगे.