हल्द्वानी: जिले के वनभूलपुरा पुलिस ने रविवार को चेकिंग अभियान 100 ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों तस्कर लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
गौर हो कि रविवार को चेकिंग अभियान के दौरान दो स्मैक तस्करों को अरेस्ट किया. साथ ही इनके पास से एक ऑटो भी बरामद हुई है. पुलिस ने ऑटो को सीज कर दिया है. फिलहाल पुलिस इन दोनों तस्करों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. पुलिस ने बताया कि एक तस्कर वनभूलपुरा और दूसरा बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में संविदा कर्मियों ने की बकाया वेतन वृद्धि की मांग, सीएम ने दिया आश्वासन
एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव का कहना है कि यह दोनों तस्कर क्षेत्र में लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहे थे. पुलिस इनका आपराधिक इतिहास को निकालने में जुटी है. फिलहाल दोनों तस्करों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने मामला का खुलासा करते हुए बताया कि दोनों तस्कर पिछले 3 साल से हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों में सक्रिय थे. वहीं पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी.