हल्द्वानी: गौलापार क्षेत्र में बुधवार को अचानक गौशाला में आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इस हादसे में दो मवेशी झुलस गए हैं. वहीं गौशाला के पास ही रखा अनाज और भूसा भी जलकर राख हो गया.
जानकारी के मुताबिक मानपुर पूर्वी सुंदरपुर रैक्वाल गांव में किसान कृष्ण राम की गौशाला में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. कृष्ण राम के साथ स्थानीय लोगों ने आग का बुझाने का भी प्रयास किया, लेकिन तबतक गौशाला में रखा अनाज जलकर राख हो गया था.
पढ़ें- नकली रेमडेसिविर मामला: दिल्ली क्राइम ब्रांच की उत्तराखंड में छापेमारी, एक गिरफ्तार
ग्रामीणों का कहना है कि पीड़ित कृष्ण राम ने गौशाला में ही 15 कुंटल गेहूं और भूसा रखा था. वो भी आग में जलकर राख हो गया. ग्रामीण भी कृष्ण राम की मदद कर रहे हैं. राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची. राजस्व विभाग के अधिकारियों कहना है कि आग से हुई क्षति का आकलन कर किसान को उचित मुआवजा दिया जाएगा.