हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र के हैड़ाखान मोटर मार्ग के पास एक टेंपो ट्रैवलर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें काठगोदाम आरपीएफ में कार्यरत महिला कॉन्स्टेबल की मौत हो गई. वहीं, दूसरे कॉन्स्टेबल की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि गौलापार से बारात से लौट रहे एक टेंपो ट्रैवलर का ब्रेक अचानक फेल हो गया. वहीं, टेंपो ट्रैवलर ने हेड़ा खान मार्ग पर स्कूटी सवार दो जवान को टक्कर मार दी. जिसमें काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबल रेणु की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: बाजपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक मैनेजर को गोली मारी, हालत गंभीर
वही, घायल आरपीएफ का दूसरा जवान बृजलाल अस्पताल में भर्ती है. जिसका इलाज चल रहा है. हादसे में टेंपो ट्रैवलर सड़क से जंगल की ओर खाई में जा गिरा. टेंपो ट्रैवलर में 14 लोग सवार थे. जिसमें 5 लोगों को मामूली चोट आई हैं. पुलिस ने महिला कॉन्स्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.