हल्द्वानी: जनपद के नीलकंठ अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल प्रबंधन हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. दरअसल, दो दिन पहले नीलकंठ अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के निदेशक, चिकित्सक, स्टाफ और अस्पताल में भर्ती मरीज को वहीं क्वारंटाइन कर दिया था.
ऐसे में नीलकंठ अस्पताल के बाहर प्रदर्शन करते मरीजों और उनके तीमारदारों ने जमकर हंगामा किया. तीमारदारों का कहना है कि पिछले 2 दिन से अस्पताल में किसी भी मरीज को कोई इलाज नहीं मिल रहा है. साथ ही मरीजों को डिस्चार्ज भी नहीं किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस और मरीज तीमारदारों में जमकर नोकझोंक भी हुई. तीमारदारों का कहना है कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए खाने की भी कोई व्यवस्था नहीं है.
यह भी पढ़ें: रेल यात्रियों के लिए बड़ी राहत, तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू
मरीजों का कहना है कि अस्पताल में मिलने वाला खाना महंगे दामों पर मिल रहा है, जिसे खरीदना मुश्किल है. स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. अस्पताल के मालिक डॉक्टर क्वारंटाइन होने के बावजूद भी मरीजों को देखने अस्पताल आ रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि प्रशासन भी उनकी नहीं सुध नहीं ले रहा है. वहीं, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह ने लोगों की इन समस्याओं पर पर्दा डालते हुए कहा कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हैं. वहां क्वारंटाइन सभी लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं.