हल्द्वानीः नैनीताल के सुशीला तिवारी अस्पताल के 700 से अधिक उपनल कर्मचारी 44 दिनों से हड़ताल पर हैं. वहीं, आज दशहरा पर्व पर हड़ताली कर्मचारियों ने दशहरा न मनाकर धरना-प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया.
पिछले 44 दिनों से समान काम-समान वेतन और स्थाई नियुक्ति की मांग को लेकर धरने पर बैठे सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारियों का धरना दशहरा पर्व पर भी जारी रहा. इस दौरान नाराज कर्मचारियों ने पीपीई किट पहना कर पुतले का दहन किया गया जिसमें 'रावण रूपी अहंकारी प्रदेश सरकार' लिखा गया था.
ये भी पढ़ेंः पेयजल ठेका कर्मचारियों की हड़ताल से कुमाऊं में खड़ा हुआ पानी का संकट
हड़ताली कर्मचारियों ने पुतला दहन करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से अहंकार में डूबी हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना के समय अपनी जान जोखिम में डालकर सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारियों ने लोगों की सेवा की. प्रदेश सरकार ने उन्हें कोरोना वॉरियर्स बनाया लेकिन उनको समान काम-समान वेतन नहीं दे पा रही है. हड़ताली कर्मचारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका इसी तरह से धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.