हल्द्वानी: दिल्ली से आई यूनाइटेड बैंक की टीम ने हल्द्वानी के सबसे बड़े होटल अमोर को सील कर दिया है. बताया जा रहा है कि इस होटल पर करीब 12 करोड़ रुपए की देनदारी थी. जिसके कारण होटल स्वामी को बैंक ने डिफाल्टर घोषित कर दिया था. जिसके बाद सोमवार को बैंक प्रबंधन ने भारी सुरक्षा के बीच इस होटल को सील किया.
पढ़ें-उत्तराखंडः लोगों की मुश्किलें बढ़ा सकता है मौसम, ऐसा रहेगा मिजाज
इस दौरान होटल प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों के बेरोजगार होने का हवाला दिया. साथ ही होटल मालिक ने कार्रवाई को रुकवाने के लिए कोर्ट के कागज भी दिखाये. मगर बैंक प्रबंधन ने किसी की नहीं सुनी.