ETV Bharat / city

हल्द्वानी जेल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया घुघुतिया और उत्तरायणी का पर्व

हल्द्वानी जेल में उत्तराखंड के लोक पर्व घुघुतिया और उत्तरायणी पर्व के मौके पर सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कुमाऊं और गढ़वाल की संस्कृति की झलक देखने को मिली.

Haldwani Latest News
Haldwani Latest News
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 5:38 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड के लोक पर्व घुघुतिया और उत्तरायणी पर्व हल्द्वानी जेल में भी कैदियों और जेल प्रशासन ने हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान जेल में उत्तराखंड की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां कुमाऊंनी और गढ़वाली संस्कृति का संगम देखने को मिला. तो वहीं, कैदियों ने भी इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी जेल के कैदी शामिल थे.

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया घुघुतिया और उत्तरायणी का पर्व.

वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्या की पहल पर जेल प्रशासन और कैदियों द्वारा जेल परिसर में घुघुतिया और उत्तरायणी का पर्व मनाया. जेल अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कैदियों में सदाचार, शिष्टाचार और व्यवहार में सुधार आता है. जेल में कई राज्यों के कैदी बंद हैं. ऐसे में यहां बंद कैदी उत्तराखंड की संस्कृति को भी जान सकें, इसलिए जेल में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

ऐसे कार्यक्रमों में कैदियों में आचरण में सुधार होगा- मनोज आर्य

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने सभी कैदियों कुमाऊंनी में बधाइयां दी और झोड़ा चाचरी कार्यक्रम में कैदियों के साथ थिरकते नजर आए, जिसके बाद कैदियों में और उत्साह देखा गया.

पढ़ें- उत्तराखंड के 434 गांवों में नहीं बजती मोबाइल की घंटी, आज भी है नेटवर्क का इंतजार

कुमाऊं की सबसे ज्यादा कैदियों की संख्या वाली हल्द्वानी जेल में त्यौहार और अलग-अलग पर्व पर विशेष रूप से कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या की कैदियों के प्रति उनके व्यवहार और सदाचार को सुधारने की लगन जेल में बेहतर माहौल बनाने के काम आई है. यही वजह है कि हल्द्वानी जेल इन कार्यों के लिए काफी चर्चित रहता है.

हल्द्वानी: उत्तराखंड के लोक पर्व घुघुतिया और उत्तरायणी पर्व हल्द्वानी जेल में भी कैदियों और जेल प्रशासन ने हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दौरान जेल में उत्तराखंड की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जहां कुमाऊंनी और गढ़वाली संस्कृति का संगम देखने को मिला. तो वहीं, कैदियों ने भी इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी जेल के कैदी शामिल थे.

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया घुघुतिया और उत्तरायणी का पर्व.

वरिष्ठ अधीक्षक मनोज आर्या की पहल पर जेल प्रशासन और कैदियों द्वारा जेल परिसर में घुघुतिया और उत्तरायणी का पर्व मनाया. जेल अधीक्षक ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से कैदियों में सदाचार, शिष्टाचार और व्यवहार में सुधार आता है. जेल में कई राज्यों के कैदी बंद हैं. ऐसे में यहां बंद कैदी उत्तराखंड की संस्कृति को भी जान सकें, इसलिए जेल में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.

ऐसे कार्यक्रमों में कैदियों में आचरण में सुधार होगा- मनोज आर्य

वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या ने सभी कैदियों कुमाऊंनी में बधाइयां दी और झोड़ा चाचरी कार्यक्रम में कैदियों के साथ थिरकते नजर आए, जिसके बाद कैदियों में और उत्साह देखा गया.

पढ़ें- उत्तराखंड के 434 गांवों में नहीं बजती मोबाइल की घंटी, आज भी है नेटवर्क का इंतजार

कुमाऊं की सबसे ज्यादा कैदियों की संख्या वाली हल्द्वानी जेल में त्यौहार और अलग-अलग पर्व पर विशेष रूप से कार्यक्रमों के आयोजन किए जाते हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक मनोज आर्या की कैदियों के प्रति उनके व्यवहार और सदाचार को सुधारने की लगन जेल में बेहतर माहौल बनाने के काम आई है. यही वजह है कि हल्द्वानी जेल इन कार्यों के लिए काफी चर्चित रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.