श्रीनगर: कीर्तिनगर क्षेत्र के देवली गांव में एक भवन के ताले तोड़कर चोरों ने घर में रखे सोने के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरों ने घटना को रात नहीं बल्कि सुबह अंजाम दिया. चोरी के समय घर पर कोई नहीं था. चोरी की घटना होने से कीर्तिनगर पुलिस की सत्यापन और चेकिंग के अभियान पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. हालांकि कीर्तिनगर पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीकृत कर लिया है.
चौरास क्षेत्र के देवली गांव की रुकमणी देवी पानी का बिल जमा करने के लिए जाखणी गई थी. इस दौरान वो घर पर ताला लगाकर निकली थी, जब वो घर पहुंची तो घर के गेट का ताला टूटा मिला. जब वह अंदर गयी तो घर में रखे सोने के लोकेट, सोने की एक चेन, दो अंगूठी और सात हजार की नकदी गायब मिली. इसकी सूचना अन्य लोगों को दी गई तो गांव में चोरी होने से हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु कर दी है. एसएचओ कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज दिया गया है.
पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. जल्द चोरों की धड़पकड़ की जाएगी. वहीं कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामलाल नौटियाल ने गांव में चोरी होने पर रोष प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस को तत्काल बाहरी लोगों का सत्यापन कर संदिग्धों को पकड़ा जाना चाहिए. कहा कि इस तरह की घटना से ग्रामीणों में दहशत है. कहा कि यदि चोरी की घटना का जल्द खुलासा नहीं हुआ तो चोरों के हौसले बुलंद रहेंगे. उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग की.
ये भी पढ़ेंः शादी समारोह में शामिल होने आए शख्स की कार से उड़ाए लाखों के जेवर और नकदी, जांच में जुटी पुलिस