ETV Bharat / city

नैनीताल की लालकुआं बनी हॉट सीट, निर्वाचन आयोग की है विशेष नजर - मोहन बिष्ट के समर्थन में लगातार स्टार प्रचारकों का दौरा

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 14 फरवरी को मतदान है. उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का जोश चरम पर है. कुमाऊं मंडल की लालकुआं विधानसभा सीट इस बार हॉट सीट बनी हुई है. लालकुआं सीट से हरीश रावत चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने लालकुआं सीट से मोहन बिष्ट को टिकट दिया है. इस कारण जिला निर्वाचन की टीम लालकुआं सीट पर विशेष सतर्कता बरत रही है.

uttarakhand assembly election 2022
लालकुआं चुनाव समाचार
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 12:29 PM IST

हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा सीट उत्तराखंड की हॉट सीट बन गई है. ऐसे में जिला निर्वाचन विभाग की निगाहें भी लालकुआं विधानसभा सीट पर सबसे अधिक है. यहां निर्वाचन अधिकारी के साथ साथ SST (Static Surveillance Teams) और FST (Flying Squad Team) की टीम भी सबसे अधिक तैनात की गई हैं. निर्वाचन संबंधी टीमें लगातार चेकिंग अभियान के साथ-साथ यहां अन्य गतिविधियों पर लगातार नजर रखी बनाए हुए हैं.

हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद से कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए ये सीट नाक का सवाल बन गयी है. दोनों पार्टियां जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. बीजेपी के प्रत्याशी मोहन बिष्ट के समर्थन में लगातार स्टार प्रचारकों का दौरा भी जारी है.

लालकुआं सीट पर विशेष नजर

वहीं हरीश रावत और उनके समर्थक चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं. चुनाव के दौरान किसी तरह का धन-बल या प्रलोभन या प्रयोग ना हो सके इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग अलर्ट मोड पर है. जिला निर्वाचन विभाग की निगाहें भी इसी विधानसभा सीट पर टिकी हुई हैं. जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि निर्वाचन विभाग से जुड़ी टीमों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं. यहां तक कि जिले के सीमावर्ती बॉर्डर पर SST और FST की टीम के साथ पुलिस की टीम भी चेकिंग अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा CM खट्टर ने हल्द्वानी में BJP प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट, कांग्रेस पर किए तीखे हमले


उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी तो प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी प्रत्याशी मोहन बिष्ट के खिलाफ सरकारी संपत्ति का प्रयोग किए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.

हल्द्वानी: लालकुआं विधानसभा सीट उत्तराखंड की हॉट सीट बन गई है. ऐसे में जिला निर्वाचन विभाग की निगाहें भी लालकुआं विधानसभा सीट पर सबसे अधिक है. यहां निर्वाचन अधिकारी के साथ साथ SST (Static Surveillance Teams) और FST (Flying Squad Team) की टीम भी सबसे अधिक तैनात की गई हैं. निर्वाचन संबंधी टीमें लगातार चेकिंग अभियान के साथ-साथ यहां अन्य गतिविधियों पर लगातार नजर रखी बनाए हुए हैं.

हरीश रावत के लालकुआं विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के बाद से कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए ये सीट नाक का सवाल बन गयी है. दोनों पार्टियां जीत हासिल करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं. बीजेपी के प्रत्याशी मोहन बिष्ट के समर्थन में लगातार स्टार प्रचारकों का दौरा भी जारी है.

लालकुआं सीट पर विशेष नजर

वहीं हरीश रावत और उनके समर्थक चुनाव प्रचार में डटे हुए हैं. चुनाव के दौरान किसी तरह का धन-बल या प्रलोभन या प्रयोग ना हो सके इसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग अलर्ट मोड पर है. जिला निर्वाचन विभाग की निगाहें भी इसी विधानसभा सीट पर टिकी हुई हैं. जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल का कहना है कि निर्वाचन विभाग से जुड़ी टीमों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए गए हैं. यहां तक कि जिले के सीमावर्ती बॉर्डर पर SST और FST की टीम के साथ पुलिस की टीम भी चेकिंग अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा CM खट्टर ने हल्द्वानी में BJP प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट, कांग्रेस पर किए तीखे हमले


उन्होंने कहा कि निर्वाचन संबंधी किसी भी तरह की कोई भी गड़बड़ी की शिकायत मिलेगी तो प्रत्याशियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी प्रत्याशी मोहन बिष्ट के खिलाफ सरकारी संपत्ति का प्रयोग किए जाने पर मुकदमा दर्ज किया जा चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.