ETV Bharat / city

हल्द्वानी: शहर में गड्ढे दे रहे हादसों को दावत, विभाग दे रहा ये दलील

हल्द्वानी में मजदूर न मिल पाने के कारण सड़कों का निर्माण और पैचिंग का कार्य बंद पड़ा है. वहीं अब मॉनसून की दस्तक के बाद सड़कों पर गड्ढे बनने शुरू हो गए हैं.

haldwani news
सड़कों की बदहाल हालत.
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 12:54 PM IST

हल्द्वानी: जनपद के शहर और गांव की सड़कों की हालत बदहाल है. ऐसे में लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अब मॉनसून की दस्तक के बाद रोजाना हो रही बारिश से सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं. वहीं मॉनसून सत्र में गड्ढों में पानी भरने से हादसों का खतरा बना रहता है.

सड़कों की बदहाल हालत.

बता दें कि लॉकडाउन के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के आंतरिक मार्गों का निर्माण न होने से मॉनसून सत्र में इन सड़कों का बुरा हाल है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत करीब 20 सड़कें ऐसी हैं, जो मजदूर नहीं मिलने के चलते सड़कों का निर्माण और पैचिंग का कार्य बंद पड़ा है. यह सड़कें अब पूरी तरह से बदहाल हो चुकी हैं. वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत के बताया कि ठेकेदारों के पास लेबर न उपलब्ध होने के चलते विधानसभा क्षेत्रों के आंतरिक और मुख्य मार्गों का निर्माण नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट के अहम फैसले : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज

बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में लगे मजदूर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले से हैं, जो यहां काम के लिए नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सड़क निर्माण के कार्यों में देरी हो रही है. अधिशासी अभियंता ने कहा कि अधिकतर काम रिनुअल और पैच निर्माण का है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक लालकुआं और कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्य रुका हुआ है. अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत का कहना है कि सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं.

हल्द्वानी: जनपद के शहर और गांव की सड़कों की हालत बदहाल है. ऐसे में लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही अब मॉनसून की दस्तक के बाद रोजाना हो रही बारिश से सड़कों पर गड्ढे बन गए हैं. वहीं मॉनसून सत्र में गड्ढों में पानी भरने से हादसों का खतरा बना रहता है.

सड़कों की बदहाल हालत.

बता दें कि लॉकडाउन के चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के आंतरिक मार्गों का निर्माण न होने से मॉनसून सत्र में इन सड़कों का बुरा हाल है. ऐसे में पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत करीब 20 सड़कें ऐसी हैं, जो मजदूर नहीं मिलने के चलते सड़कों का निर्माण और पैचिंग का कार्य बंद पड़ा है. यह सड़कें अब पूरी तरह से बदहाल हो चुकी हैं. वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत के बताया कि ठेकेदारों के पास लेबर न उपलब्ध होने के चलते विधानसभा क्षेत्रों के आंतरिक और मुख्य मार्गों का निर्माण नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ें: मोदी कैबिनेट के अहम फैसले : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग को 20 हजार करोड़ का राहत पैकेज

बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में लगे मजदूर उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिले से हैं, जो यहां काम के लिए नहीं आ रहे हैं. ऐसे में सड़क निर्माण के कार्यों में देरी हो रही है. अधिशासी अभियंता ने कहा कि अधिकतर काम रिनुअल और पैच निर्माण का है. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक लालकुआं और कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र में निर्माण कार्य रुका हुआ है. अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत का कहना है कि सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.