नैनीताल/हरिद्वार/उधमसिंहनगर: दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास के मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक और सामाजिक दल देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड में भी सोमवार को जगह-जगह प्रदर्शन किया गया. उत्तराखंड कांग्रेस और अन्य सामाजिक दलों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार का पुतला दहन किया.
हल्द्वानी में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बुद्ध पार्क में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और मोदी सरकार का पुतला फूंका. कांग्रेसियों का कहना था कि संत रविदास के ऐतिहासिक मंदिर को तोड़ा जाना बीजेपी की मंशा पर सवाल खड़ा कर रहा है. कांग्रेसियों ने कहा कि मंदिर की बात करने वाली बीजेपी अब खुद मंदिर तोड़ने में लगी है.
पढ़ें: पुरानी रंजिश के चलते 2 युवकों पर धारदार हथियार से हमला, एक की हालत गंभीर
संत रविदास मंदिर को तोड़े जाने के विरोध में सितारगंज के बहुजन समाज के लोगों ने पुरजोर विरोध करते हुए उपजिलाधिकारी के जरिए राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. उनका कहना है गुरू घर तोड़े जाने से भारत के करोड़ों गुरू अनुयायिओं की धार्मिक भावनाओं पर गहरा आघात हुआ है.
दिल्ली के तुगलकाबाद में संत रविदास मंदिर तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेसियों ने काशीपुर में विरोध प्रदर्शन कर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेसियों ने कहा कि भाजपा सरकार खुद को दलितों का मसीहा समझती है लेकिन संतों का मंदिर ढहाकर दलितों का किसी न किसी तरह से दोहन कर रही है.
इस मामले को लेकर लक्सर में भीम आर्मी एकता मंच और बसपा कार्यकर्ताओं ने कड़ी नाराजगी जताई. इस दौरान जोरदार प्रदर्शन कर एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा.