हल्द्वानी: सीएए और एनआरसी कानून के हटाने को लेकर देश भर में लगातार प्रदर्शन हो रहा है. वहीं दिल्ली के शाहीन बाग में मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन के बाद अब सीएए और एनआरसी के विरोध में मुस्लिम महिलाएं सड़कों पर उतर आईं हैं.
हल्द्वानी के किसका चौराहे पर मंगलवार को भारी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने एनआरसी और सीएए के विरोध में प्रदर्शन कर बुधवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. मुस्लिम महिलाओं ने भारत माता की नारेबाजी के साथ एनआरसी और सीएए को रद्द करने की केंद्र सरकार से मांग की है.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते चंपावत का लाल शहीद, सीएम त्रिवेंद्र ने जताया दुख
वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वह अनिश्चितकालीन तक धरने पर बैठी रहेंगी. जब तक केंद्र की मोदी सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती तब तक उनका धरना जारी रहेगा. इस दौरान मुस्लिम महिलाएं हाथों में तरह-तरह के विरोध प्रदर्शन की तख्तियां लेकर कानून का विरोध जता रही है.