हल्द्वानी: चुनावी शोर के बाद आज को कुमाऊं विश्वविद्यालय के अधीन मंडल के 46 महाविद्यालय और एक मात्र महिला डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव के मतदान होने हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ ही कॉलेज प्रशासन ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली है. मतदान सुबह 9 बजे से लेकर 2 बजे तक संपन्न होगा. जिसके बाद देर शाम तक परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. एमबीपीजी कॉलेज से छात्र संघ चुनाव में इस बार 63 प्रत्याशी अपने भाग्य को आजमा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय नेताओं के हाथ में अनुच्छेद 370 जागरुकता अभियान, देवभूमि में निशंक संभालेंगे मोर्चा
सोमवार को होने जा रहे मतदान के दौरान कॉलेज के पास धारा 144 लागू किया गया है. कुमाऊं के सबसे बड़े महाविद्यालय एमबीपीजी कॉलेज में अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार अपने भाग्य को आजमा रहे हैं. करीब 8 हजार के छात्र संख्या वाले कॉलेज में एबीवीपी से कमलेश भट्ट जबकि एनएसयूआई से गोविंद दानू मैदान में हैं.
जबकि, निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राहुल धामी मैदान में हैं. एमबीवीपी के प्रत्याशी कमलेश भट्ट की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. दरअसल प्रदेश में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में कमलेश भट्ट को जिताने के लिए बीजेपी के सभी स्थानीय नेता उनके प्रचार में जुटे हुए हैं. सभी प्रत्याशी जीत के लिए दमखम लगा रहे हैं. एमबीपीजी कॉलेज के लिए सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष कुमार सिंह को पर्यवेक्षक मजिस्ट्रेट बनाया गया है. जबकि कुमाऊं के एक मात्र महिला डिग्री कॉलेज के लिए एसडीएम विजय नाथ शुक्ला को पर्यवेक्षक मजिस्ट्रेट बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: ब्रह्मलीन देवेंद्र स्वरूप ब्रह्मचारी की 15वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि, CM त्रिवेंद्र ने की शिरकत
चुनाव के मद्देनजर कॉलेज के आस-पास के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को पूर्णतया बंद रखा जाएगा. जिला प्रशासन ने नैनीताल जिले के 9 महाविद्यालयों में हो रहे चुनाव के दृष्टिगत महाविद्यालय के आस-पास 200 मीटर के दायरे में धारा 144 प्रभावित कर दिया है. सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह का कहना है चुनाव के दौरान कोई भी मतदान में बाधा पहुंचाने, फर्जी मतदान कराने और लिंगदोह कमेटी का उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.