हल्द्वानी: मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत शराब की दुकान पर मामूली विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक की पत्थरों से मार कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले दीपक सागर का शनिवार देर शाम दीपक उर्फ दीपू निवासी वनभूलपुरा कब्रिस्तान गेट के साथ शराब की दुकान पर मामूली बात को लेकर विवाद हो गया.
विवाद के बाद दीपू ने दीपक को मारने की धमकी दे दी. शनिवार देर रात 11:00 बजे खाना खाने के बाद दीपक घर से बाहर टहलने के लिए निकला. इस दौरान दीपू ने उसको घेर लिया. घर से कुछ दूरी पर उसे पत्थरों से मारकर अधमरा कर छोड़ दिया. शनिवार रात पुलिस दीपक को अस्पताल ले गई. रविवार को इलाज के दौरान दीपक की मौत हो गई. दीपक पुताई का काम करता था.
ये भी पढ़ें: 35 लाख की स्मैक के साथ दो महिलाएं गिरफ्तार, NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज
पूछताछ में दीपक के परिजनों ने बताया कि उसका दीपू से मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद दीपू ने दीपक को मारने की धमकी दी थी. पूरे मामले में दीपक की बहन पुष्पा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दीपू के खिलाफ धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया. पुष्पा ने बताया कि, शनिवार रात उसका भाई दीपक (18) घूमने के लिए निकला था. भाई के साथ वो भी थी. इसी बीच मंगल पड़ाव पुलिस चौकी के पास उसके सामने ही आरोपी ने दीपक को जान से मारने की धमकी दी. कुछ देर बाद वो घर चली आई. फिर उसने रात 11:30 बजे भाई को कॉल किया तो दीपक ने बताया कि वो पॉल कांप्लेक्स के पास है, लेकिन सुबह उसके भाई की मौत की खबर आ गई.
पुष्पा के आरोप के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और धमकी देने वाले युवक को चिह्नित कर गिरफ्तार कर लिया है. मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी कश्मीर ने बताया कि आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी दीपू ने बताया कि शराब की दुकान पर एक दूसरे का कंधा टकरा गया था. इस कारण विवाद हो गया था. इस दौरान दीपक सागर ने उसको गालियां दी थी. इससे उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.