ETV Bharat / city

नैनीताल जिले में 12 दारोगा का तबादला, साइबर सेल भेजे गए जोगा सिंह - Joga Singh posted in cyber cell

नैनीताल जिले में 12 दारोगाओं का तबादला हुआ है. जिन दारोगाओं को इधर से उधर किया गया है, उनमें दीपक कुमार, विजय कुमार और जोगा सिंह प्रमुख हैं. दीपक कुमार को रामनगर थाने में तैनात किया गया है. जोगा सिंह साइबर सेल में भेजे गए हैं.

Haldwani
ट्रांसफर समाचार
author img

By

Published : Nov 12, 2021, 6:47 AM IST

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी विभाग में एक ही जगह पर काफी दिनों से जमे पुलिसकर्मियों को जिले के अलग-अलग थाना- चौकियों में स्थानांतरण करने का काम कर रही हैं. इसी के तहत एसएसपी ने 12 उप निरीक्षकों का जिले में अलग-अलग थाना-चौकियों में तबादला किया है.

दीपक कुमार को रामनगर थाने का दारोगा बनाया गया है. विजय कुमार को रामगढ़ का चौकी प्रभारी बनाया गया है. जोगा सिंह को हीरानगर चौकी से साइबर सेल भेजा गया है.

जिन दारोगाओं का तबादला किया गया है उनके नाम और नए कार्यस्थल इस प्रकार हैं.


उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी– पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा
उपनिरीक्षक कृष्ण गिरी- पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल
महिला उपनिरीक्षक सिमरन– थाना चोरगलिया से थाना मुखानी
महिला उपनिरीक्षक नीशू गौतम– थाना मुखानी से थाना चोरगलिया
उपनिरीक्षक जोगा सिंह– प्रभारी चौकी हीरानगर से साइबर सेल
उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा– प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से प्रभारी चौकी हीरानगर
उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस– साइबर सेल से प्रभारी फाइनेंशियल टास्क फोर्स
उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा– शिकायत प्रकोष्ठ से फाइनेंशियल टास्क फोर्स
उपनिरीक्षक विजय कुमार– चौकी बैलपड़ाव कालाढूंगी से प्रभारी चौकी रामगढ़
उपनिरीक्षक मनोज कुमार– प्रभारी चौकी रामगढ़ से चौकी बैलपड़ाव
उपनिरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट– थाना तल्लीताल से थाना रामनगर
उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी– थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शिनी विभाग में एक ही जगह पर काफी दिनों से जमे पुलिसकर्मियों को जिले के अलग-अलग थाना- चौकियों में स्थानांतरण करने का काम कर रही हैं. इसी के तहत एसएसपी ने 12 उप निरीक्षकों का जिले में अलग-अलग थाना-चौकियों में तबादला किया है.

दीपक कुमार को रामनगर थाने का दारोगा बनाया गया है. विजय कुमार को रामगढ़ का चौकी प्रभारी बनाया गया है. जोगा सिंह को हीरानगर चौकी से साइबर सेल भेजा गया है.

जिन दारोगाओं का तबादला किया गया है उनके नाम और नए कार्यस्थल इस प्रकार हैं.


उपनिरीक्षक जगत सिंह भंडारी– पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा
उपनिरीक्षक कृष्ण गिरी- पुलिस लाइन से थाना तल्लीताल
महिला उपनिरीक्षक सिमरन– थाना चोरगलिया से थाना मुखानी
महिला उपनिरीक्षक नीशू गौतम– थाना मुखानी से थाना चोरगलिया
उपनिरीक्षक जोगा सिंह– प्रभारी चौकी हीरानगर से साइबर सेल
उपनिरीक्षक तारा सिंह राणा– प्रभारी चौकी हल्दूचौड़ से प्रभारी चौकी हीरानगर
उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस– साइबर सेल से प्रभारी फाइनेंशियल टास्क फोर्स
उपनिरीक्षक सतीश कुमार शर्मा– शिकायत प्रकोष्ठ से फाइनेंशियल टास्क फोर्स
उपनिरीक्षक विजय कुमार– चौकी बैलपड़ाव कालाढूंगी से प्रभारी चौकी रामगढ़
उपनिरीक्षक मनोज कुमार– प्रभारी चौकी रामगढ़ से चौकी बैलपड़ाव
उपनिरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट– थाना तल्लीताल से थाना रामनगर
उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी– थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी हल्दूचौड़

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.