देहरादून: शुक्रवार को यूथ कांग्रेस ने उत्तराखंड के लापता जवान राजेंद्र सिंह की बरामदगी को लेकर देहरादून जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा. इस दौरान यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा जैसे सरकार ने विंग कमांडर अभिनंदन को वापस लाने में तत्परता दिखाई थी. उसी प्रकार राजेंद्र सिंह की वापसी के प्रयास भी किये जाने चाहिए.
यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेंद्र नेगी ने कहा कि जवान राजेंद्र सिंह को वापस लाने के लिए सरकार और सेना को बड़े पैमाने पर बचाव और राहत कार्य चलाना चाहिए. उन्होंने कहा अगर राजेंद्र सिंह गलती से पड़ोसी देश पाकिस्तान जा पहुंचे हैं तो सरकार को अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत उन्हें जल्द से जल्द वापस लाने की कोशिश करनी चाहिए.
पढ़ें-हरिद्वार वन प्रभाग के रसियाबड़ रेंज में जंगली हाथी का आतंक, वीडियो वायरल
यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें बताया गया कि उत्तराखंड गढ़वाल राइफल के जवान राजेंद्र सिंह नेगी 8 जनवरी 2020 से गुलमर्ग से लापता हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि वे दुर्गम इलाके से गिरकर पाकिस्तान सीमा में प्रवेश कर चुके हैं. इससे पूरा देश आहत है और अपने जवान की वापसी की राह देख रहा है. इसलिए राष्ट्रपति से निवेदन है कि उन्हें वापस लाने के लिए देश की सरकार और सेना तत्परता दिखाए.