ETV Bharat / city

'स्मार्ट सिटी' की ओर बढ़ते दून के कदम, 1 रुपए में पीजिए शुद्ध पानी

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को आधुनिक बनाने की दिशा में हाईटेक वाटर एटीएम बूथ बनाए गये हैं. इन बूथों पर 1 रुपये में 300 ML पानी, 3 रुपये में 1लीटर और 14 रुपये में 5 लीटर शुद्ध पानी मिलेगा.

'स्मार्ट सिटी' की ओर दून के बढ़ते कदम
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Aug 26, 2019, 11:02 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के बढ़ते कदम देहरादून शहर में अब दिखने लगे हैं. इस आधुनिक विकास योजना के तहत शहर के अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध पेयजल के लिए वाटर एटीएम स्थापित किये जा रहे हैं. जिसमें लोगों को एक रुपये में साफ- स्वच्छ व शुद्ध (RO युक्त) पानी पिलाया जाएगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर के 24 महत्वपूर्ण स्थानों पर वाटर एटीएम लगने हैं, लेकिन फिलहाल शुरुआती दौर में अभी केवल 3 स्थानों पर ही वाटर एटीएम बूथ लगाए गए है, जहां 24 घंटे एक रुपये का सिक्का डालकर पानी लिया जा सकता है.

'स्मार्ट सिटी' की ओर दून के बढ़ते कदम

कम कीमत में शुद्ध पानी

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को आधुनिक बनाने की दिशा में लगने वाले इन हाईटेक वाटर एटीएम बूथों पर 1 रुपये में 300 ML पानी, 3 रुपये में 1लीटर और 14 रुपये में 5 लीटर शुद्ध पानी मिलेगा. बाजार मूल्य की अपेक्षा ये दाम काफी कम हैं. इस योजना का लाभ आम से लेकर खास सभी लोग उठा सकते हैं. इन वाटर एटीएम बूथों पर एक रुपए में पानी का ग्लास भी मिलेगा. अगर किसी के पास पानी पीने के लिए बर्तन नहीं है तो वो इस सुविधा का लाभ उठा सकता है.

पढ़ें-सरकार के विरोध में बीजेपी सांसद तीरथ, बोले- देवप्रयाग से नहीं जुड़े 'हिलटॉप' का नाम

इन स्थानों पर स्थापित RO युक्त शुद्ध वाटर एटीएम
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से देहरादून के 24 सार्वजनिक स्थानों में शुद्ध पेयजल वाले वाटर एटीएम लगने हैं, लेकिन फिलहाल शुरुआत में दर्शन लाल चौक, कांवली रोड, एमडीडीए कॉलोनी और दून अस्पताल जैसे 3 स्थानों पर ही RO वाले वाटर एटीएम लगाए गए हैं. आगामी दिनों में जरूरत के मुताबिक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, मंदिर बड़ी सरकारी संस्थाओं और व्यस्त चौक-चौराहों को चिन्हित कर वाटर एटीएम लगाये जाएंगे.

पढ़ें-हाईटेक तकनीक से बनेगा नया लक्ष्मण झूला पुल, होगा शीशे की तरह पारदर्शी

ग्राहकों की मदद के लिए 12 घंटे ऑपरेटर मौजूद

वहीं इस मामले में वाटर बूथ चलाने वाले ऑपरेटर मुकेश की मानें तो सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक वाटर एटीएम बूथों पर ऑपरेटर मौजूद रहेंगे. जो मशीनों से शुद्ध पानी खरीदने में ग्राहकों मदद करेंगे. इसके अलावा भी ऑपरेटर न होने की दशा में 24 घंटे, एक रुपए का सिक्का डालकर मशीन से पानी लिया जा सकता है. मुकेश की मानें तो वह जल संस्थान के सप्लाई पानी को सीधे अपने बूथ की हाईटेक RO मशीन से प्यूरीफाई करते हैं.

वाटर एटीएम से ग्राहकों में उत्साह, बीमारी वाले दूषित जल से छुटकारा
वहीं शहर में लगने वाले वाटर एटीएम सुविधा को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. लोगों की मानें तो बाजार से काफी किफायती दरों पर जिस तरह से सरकार इन वाटर बूथों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है वो सराहनीय कार्य है. इस सुविधा से सार्वजनिक स्थानों पर मिलने वाले दूषित पानी से लोग बच सकेंगे, साथ ही दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से भी बचा जाएगा.

देहरादून: स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के बढ़ते कदम देहरादून शहर में अब दिखने लगे हैं. इस आधुनिक विकास योजना के तहत शहर के अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों पर शुद्ध पेयजल के लिए वाटर एटीएम स्थापित किये जा रहे हैं. जिसमें लोगों को एक रुपये में साफ- स्वच्छ व शुद्ध (RO युक्त) पानी पिलाया जाएगा. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर के 24 महत्वपूर्ण स्थानों पर वाटर एटीएम लगने हैं, लेकिन फिलहाल शुरुआती दौर में अभी केवल 3 स्थानों पर ही वाटर एटीएम बूथ लगाए गए है, जहां 24 घंटे एक रुपये का सिक्का डालकर पानी लिया जा सकता है.

'स्मार्ट सिटी' की ओर दून के बढ़ते कदम

कम कीमत में शुद्ध पानी

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को आधुनिक बनाने की दिशा में लगने वाले इन हाईटेक वाटर एटीएम बूथों पर 1 रुपये में 300 ML पानी, 3 रुपये में 1लीटर और 14 रुपये में 5 लीटर शुद्ध पानी मिलेगा. बाजार मूल्य की अपेक्षा ये दाम काफी कम हैं. इस योजना का लाभ आम से लेकर खास सभी लोग उठा सकते हैं. इन वाटर एटीएम बूथों पर एक रुपए में पानी का ग्लास भी मिलेगा. अगर किसी के पास पानी पीने के लिए बर्तन नहीं है तो वो इस सुविधा का लाभ उठा सकता है.

पढ़ें-सरकार के विरोध में बीजेपी सांसद तीरथ, बोले- देवप्रयाग से नहीं जुड़े 'हिलटॉप' का नाम

इन स्थानों पर स्थापित RO युक्त शुद्ध वाटर एटीएम
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से देहरादून के 24 सार्वजनिक स्थानों में शुद्ध पेयजल वाले वाटर एटीएम लगने हैं, लेकिन फिलहाल शुरुआत में दर्शन लाल चौक, कांवली रोड, एमडीडीए कॉलोनी और दून अस्पताल जैसे 3 स्थानों पर ही RO वाले वाटर एटीएम लगाए गए हैं. आगामी दिनों में जरूरत के मुताबिक रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, मंदिर बड़ी सरकारी संस्थाओं और व्यस्त चौक-चौराहों को चिन्हित कर वाटर एटीएम लगाये जाएंगे.

पढ़ें-हाईटेक तकनीक से बनेगा नया लक्ष्मण झूला पुल, होगा शीशे की तरह पारदर्शी

ग्राहकों की मदद के लिए 12 घंटे ऑपरेटर मौजूद

वहीं इस मामले में वाटर बूथ चलाने वाले ऑपरेटर मुकेश की मानें तो सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक वाटर एटीएम बूथों पर ऑपरेटर मौजूद रहेंगे. जो मशीनों से शुद्ध पानी खरीदने में ग्राहकों मदद करेंगे. इसके अलावा भी ऑपरेटर न होने की दशा में 24 घंटे, एक रुपए का सिक्का डालकर मशीन से पानी लिया जा सकता है. मुकेश की मानें तो वह जल संस्थान के सप्लाई पानी को सीधे अपने बूथ की हाईटेक RO मशीन से प्यूरीफाई करते हैं.

वाटर एटीएम से ग्राहकों में उत्साह, बीमारी वाले दूषित जल से छुटकारा
वहीं शहर में लगने वाले वाटर एटीएम सुविधा को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. लोगों की मानें तो बाजार से काफी किफायती दरों पर जिस तरह से सरकार इन वाटर बूथों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा रही है वो सराहनीय कार्य है. इस सुविधा से सार्वजनिक स्थानों पर मिलने वाले दूषित पानी से लोग बच सकेंगे, साथ ही दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से भी बचा जाएगा.

Intro:summary_स्मार्ट सिटी के बढ़ते क़दम- देहरादून में शुद्ध पानी के वॉटर एटीएम स्थापित ,एक रुपये का सिक्का डालो- पाओ OR का पानी,महंगी बोतल से निज़ात,सस्ते दामों में शुद्ध पानी बीमारियों से छुटकारा। आमजन को दूषित पानी छुटकारा।



स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स के बढ़ते क़दम देहरादून शहर में कुछ हद अब दिखने लगे हैं..इस आधुनिक विकासकारी योजना के तहत शहर के अलग-अलग सार्वजनिक स्थानों में शुद्धपेय जल के रूप में "वॉटर एटीएम" स्थापित किये जा रहे हैं। एक रुपये में साफ- स्वच्छ व शुद्ध (RO युक्त ) पानी इन बूथों पानी लिया जा सकता हैं। स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सौजन्य से देहरादून शहर के 24 महत्वपूर्ण स्थानों में वॉटर एटीएम लगने हैं,लेकिन फ़िलहाल शुरुआती समय पर शहर के 3 स्थानों में यह शुद्ध पयेजल वाले वॉटर एटीएम बूथ लगाए गए है। जहां 24 घँटे दूध वाली मशीनों की तर्ज पर एक रुपये का सिक्का डाल पानी लिया जा सकेगा।

300 ML पानी से 5 लीटर तक कम कीमत में शुद्ध पानी

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर को आधुनिक बनाने की दिशा में लगने वाले इन हाईटेक वॉटर एटीएम बूथों पर 1 रुपये में 300 ML पानी... जबकि 3 रुपये में 1लीटर और 14 रुपये में 5 लीटर शुद्ध पानी लेने की सुविधा हैं।बाज़ार मूल्य की अपेक्षा काफ़ी कम कीमत पर इस योजना का लाभ आम से लेकर ख़ास आदमी उठा रहे हैं। इतना ही नहीं अगर आपके पास कोई बर्तन नहीं हैं तो भी आप एक रुपये में मशीन से कागज़ का गिलास लेकर फिर एक रुपये में 300 ML RO युक्त शुद्ध पानी ले सकते हैं इसके अलावा अपने बोतल लेकर 5 लीटर तक के बर्तन में बाज़ार के मुकाबले काफी सस्ता शुद्ध पानी ले सकते हैं।





Body:इन स्थानों में स्थापित RO युक्त शुद्ध वॉटर एटीएम

स्मार्ट सिटी लिमिटेड सौजन्य के तहत देहरादून शहर में 24 सार्वजनिक स्थानों में शुद्धपेय जल वाले वॉटर एटीएम लगने हैं लेकिन फिलहाल शुरुआती समय में दर्शन लाल चौक, कांवली रोड एमडीडीए कॉलोनी और दून अस्पताल जैसे 3 स्थानों यह RO वाले वॉटर एटीएम लगाए गए हैं। आगामी दिनों में जरूरत के मुताबिक रेलवेस्टेशन, बस स्टेंड,एयरपोर्ट, मंदिर बड़े सरकारी संस्थाओं और व्यवस्तम रहने वाले बाज़ारो सहित चिन्हित स्थानों
में आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी योजना द्वारा वॉटर एटीएम मशीनों को लगाने की कवायद चल रही हैं।

ग्राहकों की मदद के लिए 12 घंटे ऑपरेटर मौजूद

वही इस मामले में वाटर बूथ चलाने वाले ऑपरेटर मुकेश की माने तो सुबह 8:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक बाकायदा इन वाटर एटीएम बूथों पर ऑपरेटर रखा गया है जो मशीनों से शुद्ध पानी खरीदने में मदद करेगा इसके अलावा ऑपरेटर के ना होने की दशा में 24 घंटे एक रुपए के सिक्के से मशीन से 24 घंटे पानी लिया जा सकता है सिर्फ बिजली ना होने की दशा में मशीन काम नहीं करेगी।
वाटर एटीएम ऑपरेट करने वाले कंपनी के कर्मचारी मुकेश की माने तो वह जल संस्थान के सप्लाई पानी को सीधे अपने बूथ की हाईटेक RO मशीनों से एक समय में 1000 लीटर प्रोसेस प्यूरीफायर कर शुद्धपेय तैयार रखते हैं जिसे वह 24 घँटे आम जनता की सुविधा अनुसार बाजार से कई सस्ते दरों पर बूथ से उपलब्ध कराते हैं।




Conclusion:वॉटर एटीएम से ग्राहकों में उत्साह, बीमारी वाले दूषित जल से छुटकारा

वही स्मार्ट सिटी के सौजन्य से शहर में लगने वाले वाटर एटीएम सुविधा को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह नजर आ रहा है वाटर बूथ से सस्ती दरों पर शुद्ध पेयजल लेने वाले लोगों की माने तो बाजार से काफी किफायती दरों पर जिस तरह से सरकार द्वारा इन वाटर बूथों पर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है यह सराहनीय कार्य है इस सुविधा से जहां बाजार से खरीदने वाले पानी के मुकाबले काफी बचत हो रही हैं । वहीं दूसरी तरफ सार्वजनिक स्थानों पर मिलने वाले दूषित पानी से होने वाली बीमारियों से भी अब बचा जा सकेगा। ऐसे में शहर के अधिकांश सार्वजनिक स्थानों पर इनवर्टर बूथों के लगने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी।

बाईट-अमन
बाईट-राहुल

One to one
(वॉटर एटीएम ऑपरेटर मुकेश के साथ)


बहराल जिस तरह से लगातार सार्वजनिक स्थानों में नलों से निकलने वाले दूषित पानी के इस्तेमाल से कई तरह घातक बीमारियां अब आम हो चली है। उसके परिदृश्य में स्मार्ट सिटी द्वारा शहरों में इस तरह की वाटर एटीएम से शुद्ध RO युक्त पानी किफायती दरों में मुहैया कराने से जहां एक ओर आम जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही हैं वही दूसरी तरह काफी हद तक दूषित पानी से आमजन को छुटकारा मिलेगा और बीमारियों से बचा जा सकेगा।
Last Updated : Aug 26, 2019, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.