ETV Bharat / city

शातिरों ने डीएवी पीजी कॉलेज के खाते से उड़ाए लाखों रुपए, पुलिस की जांच शुरू

डीएवी पीजी कॉलेज से अज्ञात शातिरों ने लाखों रुपए गायब कर दिए. डीवीए पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल अजय सक्सेना की तहरीर पर डालनवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

dehradun news
डीएवी कॉलेज में लाखों की धोखाधड़ी.
author img

By

Published : May 29, 2020, 4:13 PM IST

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज से अज्ञात शातिरों ने लाखों रुपए गायब कर दिए. शातिरों ने चेक के माध्यम से दूसरी बार भी रुपये निकालने की कोशिश की, जिसमें वह नाकाम रहे. पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत डीएवी पीजी कॉलेज के बैंक खाते से कुछ शातिरों ने पहले तीन बार लाखों रुपए निकाले, फिर दोबारा से कोलकाता में फर्जी चेक लगाकर खाते से लाखों रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. कॉलेज के प्रिंसिपल अजय सक्सेना ने मामले में थाना डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई है.

तहरीर के मुताबिक, 27 मई को आईसीसीआई बैंक बांसबेरिया त्रिवेणी, कोलकाता के इमरान खान की ओर से 24 लाख 60 हजार रुपए का चेक भुगतान को लगाया गया. आरोपी ने फर्जी हस्ताक्षर और नकली चेक का प्रयोग कर भुगतान करने का प्रयास किया. कोलकाता के मैनेजर के भुगतान को लेकर प्रिंसिपल से बात करने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- 'सुप्रीम कोर्ट में बताई गईं नई परिभाषाएं'

इससे पहले कॉलेज के खाते से तीन अन्य नकली चेक और फर्जी हस्ताक्षर से 39 लाख रुपए का भुगतान हो चुका था. जांच में पता चला कि 39 लाख रुपए दुर्गा ट्रेडर्स के इंडियन बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. सीईओ डालनवाला पल्लवी जोशी ने बताया कि डीवी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल अजय सक्सेना की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच में आने वाले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज से अज्ञात शातिरों ने लाखों रुपए गायब कर दिए. शातिरों ने चेक के माध्यम से दूसरी बार भी रुपये निकालने की कोशिश की, जिसमें वह नाकाम रहे. पुलिस अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, थाना डालनवाला क्षेत्र के अंतर्गत डीएवी पीजी कॉलेज के बैंक खाते से कुछ शातिरों ने पहले तीन बार लाखों रुपए निकाले, फिर दोबारा से कोलकाता में फर्जी चेक लगाकर खाते से लाखों रुपए निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके. कॉलेज के प्रिंसिपल अजय सक्सेना ने मामले में थाना डालनवाला में शिकायत दर्ज कराई है.

तहरीर के मुताबिक, 27 मई को आईसीसीआई बैंक बांसबेरिया त्रिवेणी, कोलकाता के इमरान खान की ओर से 24 लाख 60 हजार रुपए का चेक भुगतान को लगाया गया. आरोपी ने फर्जी हस्ताक्षर और नकली चेक का प्रयोग कर भुगतान करने का प्रयास किया. कोलकाता के मैनेजर के भुगतान को लेकर प्रिंसिपल से बात करने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार पर कांग्रेस का हमला, कहा- 'सुप्रीम कोर्ट में बताई गईं नई परिभाषाएं'

इससे पहले कॉलेज के खाते से तीन अन्य नकली चेक और फर्जी हस्ताक्षर से 39 लाख रुपए का भुगतान हो चुका था. जांच में पता चला कि 39 लाख रुपए दुर्गा ट्रेडर्स के इंडियन बैंक के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं. सीईओ डालनवाला पल्लवी जोशी ने बताया कि डीवी पीजी कॉलेज के प्रिंसिपल अजय सक्सेना की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है. जांच में आने वाले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.