देहरादून: आज उत्तराखंड में 15 से 18 वर्ष के किशोर किशोरियों का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून बन्नू स्कूल रेसकोर्स में लगाए गए कैंप से इसकी शुरुआत की है. पहले चरण में यह वैक्सीनेशन एक हफ्ता चलाया जाएगा. इसके बाद अलग-अलग चरणों में इसे पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा. वहीं, देहरादून जिले में पहले दिन 8,500 किशोरों का वैक्सीनेशन किया गया.
देहरादून जिले के 594 स्कूलों में 15 से 18 वर्ष के किशोर और किशोरियों को टीका लगाया जा रहा है. स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग ने दस दिन का माइक्रो प्लान तैयार कर लिया है. प्रधानाचार्यों एवं टीकाकरण प्रभारियों को जिम्मेदारी सौंपी है. टीकाकरण के लिए जरूरी सुविधाएं और बच्चों को बुलाने समेत सभी कामों में समन्वय की जिम्मेदारी इनके पास ऊपर रहेगी. जिले में डेढ़ लाख बच्चों को टीका लगना है.
मोबाइल लाना जरूरीः देहरादून में सोमवार से 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों को कोविड का टीका लगना शुरू हो गया है. इस चरण में उन सभी किशोरों को टीका लगाया जा रहा है, जिनका जन्म वर्ष 2007 में अथवा 2007 से पहले हुआ है. टीका लगवाने के लिए सभी किशोरों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड अथवा स्कूल आई कार्ड दिखाना होगा. स्कूल आई कार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य होगा.
हरिद्वार में वैक्सीनेशन: हरिद्वार जिले में भी 15 से 18 आयु वर्ग के किशोर और किशोरियों का वैक्सीनेशन किया गया. हरिद्वार जिले में 1 लाख 65 हजार किशोर-किशोरियों को टीके लगाए जा रहे हैं. सोमवार से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के लिए जनपद में 206 केंद्र बनाए गए हैं. जनपद के स्कूल-कॉलेजों में ही टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं.
स्कूल से बाहर के लोगों को भी लगेंगे टीके: केंद्रों पर स्कूल के बाहर के किशोर-किशोरी भी टीका लगवा सकते हैं. टीकाकरण 15 से 18 वर्ष की आयु के किशोर और किशोरियों का हो रहा है. स्कूलों में चल रहे अवकाश को भी 3 और 4 जनवरी के लिए रद्द किया गया है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड: आज से 15-18 साल के 6.5 लाख बच्चों का होगा वैक्सीनेशन, कोविन पोर्टल पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
हरिद्वार में प्रमुख टीकाकरण सेंटर: आनंदमई सेवा सदन इंटर कॉलेज, गायत्री विद्यापीठ, सरस्वती विद्या मंदिर मायापुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल, राजकीय इंटर कॉलेज ज्वालापुर, डीएवी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, सेंट मैरी पब्लिक स्कूल में टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं. इसके अलावा श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल जगजीतपुर, विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल, अचीवर्स होम पब्लिक स्कूल, डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज मायापुर, भल्ला इंटर कॉलेज समेत 37 सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा 20 मोबाइल टीमें भी वैक्सीनेशन का काम करेंगी.
बागेश्वर में भी वैक्सीनेशन: बागेश्वर में वैक्सीनेशन के शुभारंभ के अवसर पर विधायक चन्दन राम दास मौजूद थे. उन्होंने कहा कि तेजी से फैल रहे ओमीक्रोन संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए ये मेगा वैक्सीनेशन कैंपेन शुरू किया गया है. विधायक ने जहां इस कैंपेन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया वहीं वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिकों की सराहना की.
जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए आज से इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है. जनपद के 13,911 बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. शिक्षा विभाग द्वारा 12,951 बच्चों की सूची उपलब्ध करायी गयी है. उन्होंने कहा कि संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद में 88 सेशन साइट बनायी गयी हैं. आज शुरू किये गये वैक्सीनेशन के लिए अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में 33 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गये हैं. डीएम ने कहा कि आज वैक्सीनेशन का शुभारंभ राजकीय इंटर कॉलेज बागेश्वर से किया गया है. इसमें 238 अध्ययनरत छात्रों का टीकाकरण किया जायेगा. वहीं विधायक चन्दन राम दास एवं जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा प्रथम डोज लगाने वाले कक्षा 10 के छात्र कुनाल कुमार को वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र भी दिया गया.
300 केंद्रों पर टीकाकरण: उत्तराखंड के 300 केंद्रों पर टीकाकरण चल रहा है. 6.28 लाख किशोरों को वैक्सीन लगाई जानी है. पहले दिन प्रदेशभर के 300 स्कूलों में टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसके अलावा 200 नियमित केंद्रों पर भी टीकाकरण किया जाएगा. लक्ष्य के मुताबिक हर दिन 80 हजार किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया जाना है.
जानें क्या है प्रक्रिया: अब आपको बताते हैं कि वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना कितना आसान है. सबसे पहले आपको कोविन पोर्टल पर जाकर बुक योर स्लॉट पर क्लिक करना है. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर देना होगा जिस पर एक OTP आयेगा. OTP देने पर नया पेज खुलेगा जिसमें अपना नाम, जन्म का वर्ष, जेंडर, आईडी का प्रकार और उसका नंबर भरना होगा. ये प्रक्रिया करने के बाद आपको शेड्यूल में जाकर अपना प्रदेश, शहर या पिन कोड देना होगा. फिर अपनी उम्र के क्राइटेरिया को चयन कर वैक्सीनशन सेंटर और समय तय करना है. इसके बाद आपकी अपॉइंटमेंट स्लिप जेनरेट हो जाएगी.
देहरादून जिले में पहले दिन 8 हजार किशोरों का हुआ वैक्सीनेशनः पहले दिन देहरादून जिले में 8,500 किशोरों को टीकाकरण हुआ. इन किशोरों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई. बता दें कि पहले दिन 8 हजार का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 8 हजार से ज्यादा ही वैक्सीन लगाई गई. किशोरों में वैक्सीनेशन को काफी उत्साह देखा गया.