ETV Bharat / city

फरार और इनामी अपराधियों की धरपकड़ का अभियान शुरू, SSP ने दिए सख्त निर्देश - Dehradun SSP News

एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने आज से शुरू अभियान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

Uttarakhand Police
Uttarakhand Police
author img

By

Published : Aug 1, 2021, 7:36 AM IST

देहरादून: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान डीजीपी के निर्देशन में एक अगस्त यानी आज से फरार और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को फरार और ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक के दौरान एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए एसएसपी द्वारा एक साल से अधिक अवधि से लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही हिदायत देते हुए अनावश्यक रूप से किसी भी विवेचना को लंबित न रखा जाये और गंभीर अपराधों की विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर समय से निस्तारण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.

पढ़ें-जातीय समीकरण से 'खेला' करने की जुगत में BJP, पहाड़ में तलाश रही ब्राह्मण चेहरा

साथ ही आईटी एक्ट के लंबित मुकदमों की समीक्षा के दौरान लंबित रहने के कारणों के विषय में जानकारी लेते हुए उनके जल्द निस्तारण के लिए संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जून से जुलाई महीने के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 अधिकारी और कर्मचारियों को पुलिस मैन ऑफ द मंथ के पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है.

देहरादून: एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने जनपद के सभी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध बैठक में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बैठक के दौरान डीजीपी के निर्देशन में एक अगस्त यानी आज से फरार और इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. साथ ही लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की बात कही है.

एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को फरार और ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर अलग-अलग टीमें बनाकर प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया. बैठक के दौरान एसएसपी ने लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए एसएसपी द्वारा एक साल से अधिक अवधि से लंबित विवेचनाओं के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही हिदायत देते हुए अनावश्यक रूप से किसी भी विवेचना को लंबित न रखा जाये और गंभीर अपराधों की विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर समय से निस्तारण किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.

पढ़ें-जातीय समीकरण से 'खेला' करने की जुगत में BJP, पहाड़ में तलाश रही ब्राह्मण चेहरा

साथ ही आईटी एक्ट के लंबित मुकदमों की समीक्षा के दौरान लंबित रहने के कारणों के विषय में जानकारी लेते हुए उनके जल्द निस्तारण के लिए संबंधित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया. एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि जून से जुलाई महीने के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 अधिकारी और कर्मचारियों को पुलिस मैन ऑफ द मंथ के पुरस्कार से पुरस्कृत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.