देहरादून: कांग्रेस पार्टी ने अपने ब्लॉक प्रमुख पदों पर 18 प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस का कहना है कि अधिकतर जिलों में एक से अधिक दावेदार होने के कारण ब्लॉक प्रमुख और जिला अध्यक्ष पद पर प्रत्याशियों की घोषणा करने में देरी हो रही है. कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल का कहना है कि प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है.
कांग्रेस नेता गणेश गोदियाल का कहना है कि पार्टी के टिकट के लिए बहुत सारे लोग दावेदारी कर रहे हैं. गोदियाल ने कहा कि जिस पार्टी का क्रेज होता है अधिकतर लोग उसी पार्टी से दावेदारी करते हैं. इसका मतलब ये है लोगों में कांग्रेस पार्टी का क्रेज बढ़ता जा रहा है.
पढ़ें: हत्या और लूट मामले में चार दोषियों को आजीवन कारावास, सात साल पुराना है मामला
गणेश गोदियाल ने कहा कि पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के लिए सभी कार्यकर्ता एक साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट जल्द ही फाइनल हो जाएगी.