ETV Bharat / city

पीएम मोदी से मिले सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, चमोली में राहत बचाव कार्यों की दी जानकारी

दिल्ली में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने चमोली में आई आपदा में केंद्र सरकार द्वारा प्रदान करवायी जा रही सुविधाओं को लेकर उनका धन्यवाद दिया.

Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat PM Modi
Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat PM Modi
author img

By

Published : Feb 23, 2021, 9:41 PM IST

Updated : Feb 23, 2021, 9:49 PM IST

देहरादून/नई दिल्ली: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने चमोली में आई आपदा में केंद्र सरकार द्वारा प्रदान करवायी जा रही सुविधाओं को लेकर उनका धन्यवाद दिया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र पीएम मोदी के चमोली में हो रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी भी दी.

पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव मदद मुहैया कराई. चाहे वह एनडीआरएफ हो, नेवी के जवान हों या आर्मी के जवान, सभी मिलकर काम कर रहे हैं. अलकनंदा में जो बांध हैं, उसमें शवों को ढूंढने का काम अभी भी जारी है. उन्हें प्रधानमंत्री से हर तरह का सहयोग मिल रहा है.

  • माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्हें चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से हुई जनधन की हानि और इसके बाद संचालित सर्च व रेस्क्यू आपरेशन के साथ ही राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने बताया कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण का काम अब लगभग संपन्न होने वाला है. इस सीजन में अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो इस बार कार्य पूर्ण कर लेंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बदरीनाथ का पुनर्निर्माण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने इसके लिए 219 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.

पढ़ें- राजनाथ से मिले त्रिवेंद्र, चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने पर बातचीत

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में होने वाले कुंभ मेले की जानकारी ली कि कोरोना की परिस्थितियों में किस तरीके से यह मेला संपन्न होगा. महाकुंभ में पीएम मोदी और अमित शाह के शामिल होने के सवाल पर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि कुंभ अप्रैल माह में है और कोविड एवं अन्य परिस्थितियों को देखते हुए अभी से यह कहना मुश्किल है.

पढ़ें- स्विटजरलैण्ड की तर्ज पर रेलवे और रोप-वे, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी

कोरोना के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में स्थिति नियंत्रित है और यदि जरूरत पड़ी तो कारगर कदम उठाए जाएंगे. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसपर विचार करेगी.

देहरादून/नई दिल्ली: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान सीएम ने चमोली में आई आपदा में केंद्र सरकार द्वारा प्रदान करवायी जा रही सुविधाओं को लेकर उनका धन्यवाद दिया. इस दौरान सीएम त्रिवेंद्र पीएम मोदी के चमोली में हो रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी भी दी.

पीएम मोदी से मिले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत.

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर संभव मदद मुहैया कराई. चाहे वह एनडीआरएफ हो, नेवी के जवान हों या आर्मी के जवान, सभी मिलकर काम कर रहे हैं. अलकनंदा में जो बांध हैं, उसमें शवों को ढूंढने का काम अभी भी जारी है. उन्हें प्रधानमंत्री से हर तरह का सहयोग मिल रहा है.

  • माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्हें चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा से हुई जनधन की हानि और इसके बाद संचालित सर्च व रेस्क्यू आपरेशन के साथ ही राहत कार्यों के बारे में जानकारी दी।

    — Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ने बताया कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण का काम अब लगभग संपन्न होने वाला है. इस सीजन में अगर परिस्थितियां अनुकूल रहीं तो इस बार कार्य पूर्ण कर लेंगे. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बदरीनाथ का पुनर्निर्माण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग करने की बात कही है. उन्होंने इसके लिए 219 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.

पढ़ें- राजनाथ से मिले त्रिवेंद्र, चौखुटिया में हवाई पट्टी बनाने पर बातचीत

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में होने वाले कुंभ मेले की जानकारी ली कि कोरोना की परिस्थितियों में किस तरीके से यह मेला संपन्न होगा. महाकुंभ में पीएम मोदी और अमित शाह के शामिल होने के सवाल पर सीएम त्रिवेंद्र ने कहा कि कुंभ अप्रैल माह में है और कोविड एवं अन्य परिस्थितियों को देखते हुए अभी से यह कहना मुश्किल है.

पढ़ें- स्विटजरलैण्ड की तर्ज पर रेलवे और रोप-वे, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन के फाइनल लोकेशन सर्वे को मंजूरी

कोरोना के बढ़ते मामलों पर उन्होंने कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में स्थिति नियंत्रित है और यदि जरूरत पड़ी तो कारगर कदम उठाए जाएंगे. पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इसपर विचार करेगी.

Last Updated : Feb 23, 2021, 9:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.