ETV Bharat / city

सीएम से कार्यवाहक तक, जानें- कैसा रहा त्रिवेंद्र सिंह रावत का मंगल 'वार' - Governor Baby Rani Maurya

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. सुबह से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वो आज मुख्यमंत्री पद छोड़ देंगे. मंगलवार शाम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल से मुलाकात कर उनको इस्तीफा सौंप दिया है.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 7:25 PM IST

Updated : Mar 9, 2021, 7:34 PM IST

देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार के दिन दिल्ली आलाकमान ने तबल किया था, जिसके बाद आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले चार में हमने महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, नौजवानों के लिए बहुत से कार्य किये हैं.

बता दें, उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा अब हकीकत बन गई है. मंगलवार सुबह दिल्ली से देहरादून लौटे मुख्यमंत्री ने शाम होते होते राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया है. अब बुधवार सुबह 10 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जाएगा.

-09:36 March 09

त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार साढ़े 10 बजे सुबह दिल्ली से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सीएम को रिसीव करने आज कोई मंत्री या विधायक नहीं पहुंचा. जहां से त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने आवास के लिए रवाना हुए.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

-11:38 March 09

त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके करीबी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे. देहरादून अपने आवास पर प्रवेश करते वक्त सीएम ने गेट पर मौजूद मीडियाकर्मियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और यह संकेत देने की कोशिश की कि सब कुछ सामान्य है.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister

दिल्ली में सोमवार देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात.

-12:02 March 09

मुख्यमंत्री आवास पर त्रिवेंद्र रावत के समर्थकों के साथ-साथ दर्जाधारियों का जमावड़ा शुरू हो गया. जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं और इस दौरान वह अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
पार्टी ने जो दायित्व दिया उसे निभाया- त्रिवेंद्र

- 12:22 March 09

राज्यमंत्री धन सिंह रावत का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में अब सबसे आगे चल रहा है. खबर है कि कोई बड़ा विरोध नहीं हुआ, तो उनके नाम पर मुहर लग जाएगी. सबसे खास बात ये है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही धन सिंह का नाम आगे बढ़ाया है.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
इस्तीफे के बाद त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेशवासियों से कही 'मन की बात'

- 12:45 March 09

मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे धन सिंह रावत

- 13:14 March 09

सीएम के विशेष हेलिकॉप्टर से राज्यमंत्री धन सिंह रावत श्रीनगर से देहरादून पहुंचे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके लिए खुद हेलिकॉप्टर भेजा.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
4 साल जनता की सेवा करने का मौका मिला- त्रिवेंद्र

- 13:30 March 09

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 3 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से बात करेंगे. मुख्यमंत्री आवास के बाहर ही सीएम स्टेटमेंट जारी करेंगे. चौहान ने बताया कि अभी फिलहाल राजनीतिक उठापटक पर विचार विमर्श चल रहा है.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
बुधवार शाम तक उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्यमंत्री.

- 13:53 March 09

दिल्ली से जानकारी मिली कि दोपहर 2 बजे पर्यवेक्षक डॉ. रमन सिंह दिल्ली से देहरादून के लिये निकलेंगे. देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक में हिस्सा लेंगे.

- 14:13 March 09

इस्तीफे की खबरों के बीच मुख्यमंत्री आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. समर्थक लगातार त्रिवेंद्र रावत के नाम के नारे लगा रहे थे. नारेबाजी के दौरान उनके समर्थक भावुक भी हो रहे हैं. इसी बीच खबर है कि राज्य के उप-मुख्यमंत्री भी मिल सकता है.

- 14:41 March 09

इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ मंत्री धन सिंह रावत मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. विधायकों के अलावा मंत्री भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.

- 15:34 March 09

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के लिए निकले और राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
कल तक उत्तराखंड को मिल जाएगा नया सीएम- दुष्यंत गौतम

- 16:34 March 09

चार साल के पूरे होने से नौ दिन पहले सीएम त्रिवेंद्र ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
शाम 4.15 पर राज्यपाल को सीएम पद से इस्तीफा सौंपा.

त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस-

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं. विगत चार वर्ष पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देवभूमि की सेवा करने का मौका मिला. मैं अपने को बहुत भाग्यशाली मानता हूं, यह मेरे जीवन का स्वर्णिम काल रहा. छोटे से गांव में एक सैन्य परिवार में मेरा जन्म हुआ था. मैंने कभी ऐसी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी मुझे ये अवसर देगी.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले चार में हमने महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, नौजवानों के लिए बहुत से कार्य किये हैं. अब पार्टी आलाकमान ने संयुक्त रूप से ये फैसला लिया है कि मुझे अब ये जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी चाहिए. जैसे कि महिलाओं का पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी और मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याणकारी योजना. ये सब हमारी सरकार की उपलब्धि रही है. मुझे आशा है कि पार्टी जिसे भी नई जिम्मेदारी सौंपती हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं.

17:05 March 09

त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि कल तक उत्तराखंड को नया सीएम मिल जाएगा. पहले के मुख्यमंत्रियों पर आरोप लगते रहे हैं लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत पर अभी तक कोई आरोप नहीं लगे हैं. उन्हें सीएम पद के बाद कोई अन्य भूमिका दी जाएगी. विधायक सब संतुष्ट हैं. अब कोई मतभेद नहीं.

देहरादून: त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. त्रिवेंद्र सिंह रावत को सोमवार के दिन दिल्ली आलाकमान ने तबल किया था, जिसके बाद आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. उसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पीसी में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले चार में हमने महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, नौजवानों के लिए बहुत से कार्य किये हैं.

बता दें, उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा अब हकीकत बन गई है. मंगलवार सुबह दिल्ली से देहरादून लौटे मुख्यमंत्री ने शाम होते होते राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंप दिया है. अब बुधवार सुबह 10 बजे होने वाली विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का नाम फाइनल किया जाएगा.

-09:36 March 09

त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार साढ़े 10 बजे सुबह दिल्ली से जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सीएम को रिसीव करने आज कोई मंत्री या विधायक नहीं पहुंचा. जहां से त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने आवास के लिए रवाना हुए.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा

-11:38 March 09

त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. इस दौरान उनके साथ उनके करीबी विधायक मुन्ना सिंह चौहान और मेयर सुनील उनियाल गामा मौजूद थे. देहरादून अपने आवास पर प्रवेश करते वक्त सीएम ने गेट पर मौजूद मीडियाकर्मियों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया और यह संकेत देने की कोशिश की कि सब कुछ सामान्य है.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister

दिल्ली में सोमवार देर रात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात.

-12:02 March 09

मुख्यमंत्री आवास पर त्रिवेंद्र रावत के समर्थकों के साथ-साथ दर्जाधारियों का जमावड़ा शुरू हो गया. जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत शाम 4 बजे राज्यपाल से मुलाकात कर सकते हैं और इस दौरान वह अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
पार्टी ने जो दायित्व दिया उसे निभाया- त्रिवेंद्र

- 12:22 March 09

राज्यमंत्री धन सिंह रावत का नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में अब सबसे आगे चल रहा है. खबर है कि कोई बड़ा विरोध नहीं हुआ, तो उनके नाम पर मुहर लग जाएगी. सबसे खास बात ये है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ही धन सिंह का नाम आगे बढ़ाया है.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
इस्तीफे के बाद त्रिवेंद्र रावत ने प्रदेशवासियों से कही 'मन की बात'

- 12:45 March 09

मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे धन सिंह रावत

- 13:14 March 09

सीएम के विशेष हेलिकॉप्टर से राज्यमंत्री धन सिंह रावत श्रीनगर से देहरादून पहुंचे. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उनके लिए खुद हेलिकॉप्टर भेजा.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
4 साल जनता की सेवा करने का मौका मिला- त्रिवेंद्र

- 13:30 March 09

भाजपा के मुख्य प्रवक्ता व विकासनगर से विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने जानकारी दी कि 3 बजे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मीडिया से बात करेंगे. मुख्यमंत्री आवास के बाहर ही सीएम स्टेटमेंट जारी करेंगे. चौहान ने बताया कि अभी फिलहाल राजनीतिक उठापटक पर विचार विमर्श चल रहा है.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
बुधवार शाम तक उत्तराखंड को मिलेगा नया मुख्यमंत्री.

- 13:53 March 09

दिल्ली से जानकारी मिली कि दोपहर 2 बजे पर्यवेक्षक डॉ. रमन सिंह दिल्ली से देहरादून के लिये निकलेंगे. देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक में हिस्सा लेंगे.

- 14:13 March 09

इस्तीफे की खबरों के बीच मुख्यमंत्री आवास पर समर्थकों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया. समर्थक लगातार त्रिवेंद्र रावत के नाम के नारे लगा रहे थे. नारेबाजी के दौरान उनके समर्थक भावुक भी हो रहे हैं. इसी बीच खबर है कि राज्य के उप-मुख्यमंत्री भी मिल सकता है.

- 14:41 March 09

इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ मंत्री धन सिंह रावत मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. विधायकों के अलावा मंत्री भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.

- 15:34 March 09

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात के लिए निकले और राज्यपाल से मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंपा.

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
कल तक उत्तराखंड को मिल जाएगा नया सीएम- दुष्यंत गौतम

- 16:34 March 09

चार साल के पूरे होने से नौ दिन पहले सीएम त्रिवेंद्र ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा

Trivantra Singh Rawat Resigns as Chief Minister
शाम 4.15 पर राज्यपाल को सीएम पद से इस्तीफा सौंपा.

त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस-

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहा हूं. विगत चार वर्ष पार्टी ने मुझे मुख्यमंत्री के रूप में देवभूमि की सेवा करने का मौका मिला. मैं अपने को बहुत भाग्यशाली मानता हूं, यह मेरे जीवन का स्वर्णिम काल रहा. छोटे से गांव में एक सैन्य परिवार में मेरा जन्म हुआ था. मैंने कभी ऐसी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी मुझे ये अवसर देगी.

त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पिछले चार में हमने महिलाओं के लिए, किसानों के लिए, नौजवानों के लिए बहुत से कार्य किये हैं. अब पार्टी आलाकमान ने संयुक्त रूप से ये फैसला लिया है कि मुझे अब ये जिम्मेदारी किसी और को सौंपनी चाहिए. जैसे कि महिलाओं का पैतृक संपत्ति में हिस्सेदारी और मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याणकारी योजना. ये सब हमारी सरकार की उपलब्धि रही है. मुझे आशा है कि पार्टी जिसे भी नई जिम्मेदारी सौंपती हैं, उन्हें मेरी शुभकामनाएं हैं.

17:05 March 09

त्रिवेंद्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने कहा है कि कल तक उत्तराखंड को नया सीएम मिल जाएगा. पहले के मुख्यमंत्रियों पर आरोप लगते रहे हैं लेकिन त्रिवेंद्र सिंह रावत पर अभी तक कोई आरोप नहीं लगे हैं. उन्हें सीएम पद के बाद कोई अन्य भूमिका दी जाएगी. विधायक सब संतुष्ट हैं. अब कोई मतभेद नहीं.

Last Updated : Mar 9, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.