ETV Bharat / city

उत्तराखंड में कई पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट - उत्तराखंड पुलिस सर्किल ऑफीसर के तबादले

उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला कर उन्हें नई जिम्मेदारी दी है. साथ ही अतिरिक्त व्यवहारिक प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक को भी अलग-अलग जगहों पर नवीन तैनाती दी गई है.

पुलिस उपाधीक्षकों के तबादले
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 10:36 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में तैनात कई पुलिस उपाधीक्षकों (सर्कल ऑफिसर) का तबादला किया है. इन सभी सीओ को नई जिम्मेदारी देकर अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है. साथ ही उत्तराखंड पुलिस विभाग में सीधी भर्ती में अतिरिक्त व्यवहारिक प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक को भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नवीन तैनाती दी गई है.

पढ़ें: किसी से साझा न करें अपने पीएफ की जानकारी, EPFO ने किया अलर्ट जारी

रेगुलर पुलिस उपाधीक्षकों की नई तैनाती-

  • रायमन सिंह नवियाल- नैनीताल पुलिस उपाधीक्षक से उच्च न्यायालय सुरक्षा नैनीताल
  • पुरुषोत्तम दत्त जोशी- चमोली पुलिस उपाधीक्षक से सहायक सेनानायक 31वीं पीएससी वाहिनी रुद्रपुर
  • जया बलूनी- देहरादून पुलिस उपाधीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक अपराध पुलिस मुख्यालय में तैनात
  • जोतराम जोशी- पौड़ी गढ़वाल पुलिस उपाधीक्षक से सहायक सेनानायक आईआरबी वित्तीय हरिद्वार
  • कमला बिष्ट- उधम सिंह नगर पुलिस उपाधीक्षक से सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम बेलपड़ाव
  • सुजीत कुमार- उधम सिंह नगर पुलिस उपाधीक्षक से मण्डलाधिकारी हरिद्वार

नए पुलिस उपाधीक्षक की नवीन तैनाती-

  • शांतनु पराशर- नैनीताल
  • आशीष भारद्वाज- चमोली
  • पल्लवी त्यागी- देहरादून
  • अंकुश मिश्रा- साइबर थाना एसटीएफ
  • विवेक कुमार- देहरादून
  • अनुषा बडोला- नैनीताल
  • दीप शिखा अग्रवाल- उधम सिंह नगर
  • पूर्णिमा गर्ग- हरिद्वार
  • जूही मनराल- टिहरी गढ़वाल
  • अविनाश वर्मा- हरिद्वार
  • दीपक सिंह- रुद्रप्रयाग
  • अमित कुमार- उधम सिंह नगर
  • वंदना वर्मा- पौड़ी गढ़वाल
  • अनुज कुमार- देहरादून
  • अनुज- उत्तरकाशी
  • तपेश कुमार चंद- अल्मोड़ा
  • संगीता- बागेश्वर

देहरादून: उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में तैनात कई पुलिस उपाधीक्षकों (सर्कल ऑफिसर) का तबादला किया है. इन सभी सीओ को नई जिम्मेदारी देकर अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया है. साथ ही उत्तराखंड पुलिस विभाग में सीधी भर्ती में अतिरिक्त व्यवहारिक प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक को भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नवीन तैनाती दी गई है.

पढ़ें: किसी से साझा न करें अपने पीएफ की जानकारी, EPFO ने किया अलर्ट जारी

रेगुलर पुलिस उपाधीक्षकों की नई तैनाती-

  • रायमन सिंह नवियाल- नैनीताल पुलिस उपाधीक्षक से उच्च न्यायालय सुरक्षा नैनीताल
  • पुरुषोत्तम दत्त जोशी- चमोली पुलिस उपाधीक्षक से सहायक सेनानायक 31वीं पीएससी वाहिनी रुद्रपुर
  • जया बलूनी- देहरादून पुलिस उपाधीक्षक से पुलिस उपाधीक्षक अपराध पुलिस मुख्यालय में तैनात
  • जोतराम जोशी- पौड़ी गढ़वाल पुलिस उपाधीक्षक से सहायक सेनानायक आईआरबी वित्तीय हरिद्वार
  • कमला बिष्ट- उधम सिंह नगर पुलिस उपाधीक्षक से सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम बेलपड़ाव
  • सुजीत कुमार- उधम सिंह नगर पुलिस उपाधीक्षक से मण्डलाधिकारी हरिद्वार

नए पुलिस उपाधीक्षक की नवीन तैनाती-

  • शांतनु पराशर- नैनीताल
  • आशीष भारद्वाज- चमोली
  • पल्लवी त्यागी- देहरादून
  • अंकुश मिश्रा- साइबर थाना एसटीएफ
  • विवेक कुमार- देहरादून
  • अनुषा बडोला- नैनीताल
  • दीप शिखा अग्रवाल- उधम सिंह नगर
  • पूर्णिमा गर्ग- हरिद्वार
  • जूही मनराल- टिहरी गढ़वाल
  • अविनाश वर्मा- हरिद्वार
  • दीपक सिंह- रुद्रप्रयाग
  • अमित कुमार- उधम सिंह नगर
  • वंदना वर्मा- पौड़ी गढ़वाल
  • अनुज कुमार- देहरादून
  • अनुज- उत्तरकाशी
  • तपेश कुमार चंद- अल्मोड़ा
  • संगीता- बागेश्वर
Intro:summary_पुलिस सर्किल ऑफीसर के तबादले, ट्रेनी CO अफसरों को भी मिली नई तैनाती.

त्योहारी सीजन शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश में तैनात पुलिस उपाधीक्षक (सर्कल ऑफिसर) के तबादले कर उन्हें नई जिम्मेदारी देकर अलग-अलग स्थानों में नवीन तैनाती दी गई है। इतना ही नहीं उत्तराखंड पुलिस विभाग में सीधी भर्ती में अतिरिक्त व्यावहारिक प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद ट्रेनी पुलिस उपाधीक्षक को भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में नवीन तैनाती दी गई है.

रेगुलर पुलिस उपाधीक्षक की नई तैनाती इस प्रकार है

1- रायमन सिंह नवियाल- नैनीताल पुलिस उपाधीक्षक से उच्च न्यायालय सुरक्षा नैनीताल में नई तैनाती दी गई है.

2- पुरुषोत्तम दत्त जोशी - चमोली से सहायक सेनानायक 31 वी पीएससी वाहिनी रुद्रपुर में तैनात किया गया है।
3- जया बलूनी -देहरादून से पुलिस उपाधीक्षक अपराध पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया है।
4- जोतराम जोशी- पौड़ी गढ़वाल से सहायक सेनानायक आईआरबी वित्तीय हरिद्वार में नई तैनाती दी गई है.
5- कमला बिष्ट -उधम सिंह नगर से सहायक सेनानायक आईआरबी प्रथम बेलपड़ाव में नई तैनाती दी गई है।
6- सुजीत कुमार- उधम सिंह नगर से मण्डलाधिकारी हरिद्वार में नई तैनाती दी गई है।



Body:इसके अलावा अतिरिक्त व्यवहारिक प्रशिक्षण समाप्त होने के पश्चात सीधी भर्ती में 17 पुलिस ट्रेनी उपाधीक्षक ओ को नवीन तैनाती इस प्रकार दी गई है।

1- शांतनु पराशर नैनीताल
2- आशीष भारद्वाज चमोली
3- पल्लवी त्यागी देहरादून
4अंकुश मिश्रा -साइबर थाना एसटीएफ
5-विवेक कुमार देहरादून
6-अनुषा बडोला नैनीताल
7 दीप शिखा अग्रवाल, उधम सिंह नगर
8-पूर्णिमा गर्ग,हरिद्वार
9 -जूही मनराल ,टिहरी गढ़वाल
10-अविनाश वर्मा हरिद्वार
11-दीपक सिंह, रुद्रप्रयाग
12-अमित कुमार ,उधम सिंह नगर
13-वंदना वर्मा, पौड़ी गढ़वाल
14- अनुज कुमार, देहरादून
15-अनुज, उत्तरकाशी
16- तपेश कुमार चंद,अल्मोड़ा
17- संगीता, बागेश्वर


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.