देहरादून: 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान देहरादून पुलिस ने प्रभावित रास्तों पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए डायवर्ट प्लान तैयार किया है. इसके साथ ही यात्रा के दौरान पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कर दी गई है. शोभा यात्रा का रूट परेड ग्राउंड से कनक चौक होकर ओरियंट चौक, घंटाघर, पलटन बाजार, दर्शनी गेट, चंदन नगर कट से रिची रिच कट होकर कृष्णा वेडिंग प्वाइंट रहेगा.
ये है रूट प्लान
- जगन्नाथ रथ यात्रा परेड ग्राउंड से जब शुरू होगी उस समय लैंसडौन चौक,ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहे से कोई भी वाहन कनक चौक की ओर नहीं जाएंगे.
- शोभा यात्रा का अगला हिस्सा ओरियंट चौक पहुंचने से पहले दिलाराम से घंटाघर आने वाले यातायात को यूकेलिप्टस से सर्वे चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- ओरिएंट चौक से घंटाघर तक शोभायात्रा के रहने की दशा में ग्लोब चौक से ओरिएंट चौक की तरफ आने वाले ट्रैफिक को कनक चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. ओरिएंट चौक से घंटाघर की तरफ कोई भी यातायात नहीं आने दिया जाएगा.
- जगन्नाथ रथ यात्रा जब घंटाघर के पास पहुंचेगी, तब दर्शन लाल से घंटाघर की तरफ किसी भी वाहन को आने नहीं दिया जाएगा. सभी वाहनों को दर्शन लाल से लैंसडौन चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. चकराता रोड और बल्लूपुर चौक से आने वाले भारी वाहनों,सिटी बसों और विक्रमों को घंटाघर से ओरिएंट चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
- जगन्नाथ रथ यात्रा जब पलटन बाजार में पूर्ण रूप से प्रवेश कर लेगी तब ट्रैफिक सामान्य कर दिया जाएगा.
- जगन्नाथ रथ यात्रा जब दर्शनी गेट से प्रिंस चौक की ओर बढ़ेगी तो उससे पहले कंट्रोल के निर्देशानुसार भारी वाहनों और सिटी बसों को निरंजनपुर मंडी से कमला पैलेस की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. 5 नंबर विक्रम को मातावाला बाग से वापस किया जाएगा.साथ ही 8 नंबर विक्रम को सहारनपुर चौक से वापस भेज दिया जाएगा. निरंजनपुर मंडी से आने वाले यातायात को सहारनपुर चौक से झंडा चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
- जगन्नाथ रथ यात्रा जब प्रिंस चौक के पास पहुंचेगी, तब दर्शन लाल चौक से प्रिंस चौक की ओर आने वाले यातायात को तहसील चौक से एमकेपी चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. आराघर से प्रिंस चौक की तरफ आने वाले यातायात को सीएमआई तिराहे से एमकेपी चौक की तरफ मोड़ा जाएगा. रेस कोर्स से प्रिंस चौक की तरफ भी किसी को नहीं आने दिया जाएगा.
- शोभायात्रा के परी परी चौक पार करते ही सहारनपुर रोड और गांधी रोड वाले ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जाएगा. प्रिंस चौक से हरिद्वार रोड की तरफ शोभायात्रा के पीछे किसी भी तरह का ट्रैफित नहीं आने दिया जाएगा.
- जगन्नाथ रथ यात्रा जब कृष्णा वेडिंग प्वाइंट के अंदर प्रवेश कर लेगी तब शोभायात्रा में शामिल सभी वाहनों को जल्द से जल्द सड़क से हटवा दिया जाएगा. जिसके बाज शहर के ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जाएगा.
एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान प्रभावित रास्तों पर पुलिस यातायात व्यवस्था संभालेगी. इसके लिए प्लान तैयार किया गया है. रथ यात्रा के दौरान जनता को किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत न हो इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने किसी भी असुविधा से बचने के लिए प्रभावित मार्ग के प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है.