ETV Bharat / city

देहरादून: शहर में निकाली जाएगी जगन्नाथ रथ यात्रा, इन जगहों पर डायवर्ट रहेगा रूट - Police released Route Divert Plan

देहरादून में 14 जनवरी को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. जिसके लिए शहर का ट्रैफिक डायवर्ट प्लान पुलिस ने जारी किया है.पुलिस ने इस दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए प्रभावित मार्ग के प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है.

jagannath-rath-yatra-route-divert-plan
जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए डायवर्ट किया गया रूट
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 7:18 PM IST

देहरादून: 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान देहरादून पुलिस ने प्रभावित रास्तों पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए डायवर्ट प्लान तैयार किया है. इसके साथ ही यात्रा के दौरान पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कर दी गई है. शोभा यात्रा का रूट परेड ग्राउंड से कनक चौक होकर ओरियंट चौक, घंटाघर, पलटन बाजार, दर्शनी गेट, चंदन नगर कट से रिची रिच कट होकर कृष्णा वेडिंग प्वाइंट रहेगा.

ये है रूट प्लान

  • जगन्नाथ रथ यात्रा परेड ग्राउंड से जब शुरू होगी उस समय लैंसडौन चौक,ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहे से कोई भी वाहन कनक चौक की ओर नहीं जाएंगे.
  • शोभा यात्रा का अगला हिस्सा ओरियंट चौक पहुंचने से पहले दिलाराम से घंटाघर आने वाले यातायात को यूकेलिप्टस से सर्वे चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • ओरिएंट चौक से घंटाघर तक शोभायात्रा के रहने की दशा में ग्लोब चौक से ओरिएंट चौक की तरफ आने वाले ट्रैफिक को कनक चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. ओरिएंट चौक से घंटाघर की तरफ कोई भी यातायात नहीं आने दिया जाएगा.
  • जगन्नाथ रथ यात्रा जब घंटाघर के पास पहुंचेगी, तब दर्शन लाल से घंटाघर की तरफ किसी भी वाहन को आने नहीं दिया जाएगा. सभी वाहनों को दर्शन लाल से लैंसडौन चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. चकराता रोड और बल्लूपुर चौक से आने वाले भारी वाहनों,सिटी बसों और विक्रमों को घंटाघर से ओरिएंट चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • जगन्नाथ रथ यात्रा जब पलटन बाजार में पूर्ण रूप से प्रवेश कर लेगी तब ट्रैफिक सामान्य कर दिया जाएगा.
  • जगन्नाथ रथ यात्रा जब दर्शनी गेट से प्रिंस चौक की ओर बढ़ेगी तो उससे पहले कंट्रोल के निर्देशानुसार भारी वाहनों और सिटी बसों को निरंजनपुर मंडी से कमला पैलेस की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. 5 नंबर विक्रम को मातावाला बाग से वापस किया जाएगा.साथ ही 8 नंबर विक्रम को सहारनपुर चौक से वापस भेज दिया जाएगा. निरंजनपुर मंडी से आने वाले यातायात को सहारनपुर चौक से झंडा चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
  • जगन्नाथ रथ यात्रा जब प्रिंस चौक के पास पहुंचेगी, तब दर्शन लाल चौक से प्रिंस चौक की ओर आने वाले यातायात को तहसील चौक से एमकेपी चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. आराघर से प्रिंस चौक की तरफ आने वाले यातायात को सीएमआई तिराहे से एमकेपी चौक की तरफ मोड़ा जाएगा. रेस कोर्स से प्रिंस चौक की तरफ भी किसी को नहीं आने दिया जाएगा.
  • शोभायात्रा के परी परी चौक पार करते ही सहारनपुर रोड और गांधी रोड वाले ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जाएगा. प्रिंस चौक से हरिद्वार रोड की तरफ शोभायात्रा के पीछे किसी भी तरह का ट्रैफित नहीं आने दिया जाएगा.
  • जगन्नाथ रथ यात्रा जब कृष्णा वेडिंग प्वाइंट के अंदर प्रवेश कर लेगी तब शोभायात्रा में शामिल सभी वाहनों को जल्द से जल्द सड़क से हटवा दिया जाएगा. जिसके बाज शहर के ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जाएगा.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान प्रभावित रास्तों पर पुलिस यातायात व्यवस्था संभालेगी. इसके लिए प्लान तैयार किया गया है. रथ यात्रा के दौरान जनता को किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत न हो इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने किसी भी असुविधा से बचने के लिए प्रभावित मार्ग के प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है.

देहरादून: 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान देहरादून पुलिस ने प्रभावित रास्तों पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए डायवर्ट प्लान तैयार किया है. इसके साथ ही यात्रा के दौरान पुलिस बल की तैनाती भी सुनिश्चित कर दी गई है. शोभा यात्रा का रूट परेड ग्राउंड से कनक चौक होकर ओरियंट चौक, घंटाघर, पलटन बाजार, दर्शनी गेट, चंदन नगर कट से रिची रिच कट होकर कृष्णा वेडिंग प्वाइंट रहेगा.

ये है रूट प्लान

  • जगन्नाथ रथ यात्रा परेड ग्राउंड से जब शुरू होगी उस समय लैंसडौन चौक,ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहे से कोई भी वाहन कनक चौक की ओर नहीं जाएंगे.
  • शोभा यात्रा का अगला हिस्सा ओरियंट चौक पहुंचने से पहले दिलाराम से घंटाघर आने वाले यातायात को यूकेलिप्टस से सर्वे चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • ओरिएंट चौक से घंटाघर तक शोभायात्रा के रहने की दशा में ग्लोब चौक से ओरिएंट चौक की तरफ आने वाले ट्रैफिक को कनक चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. ओरिएंट चौक से घंटाघर की तरफ कोई भी यातायात नहीं आने दिया जाएगा.
  • जगन्नाथ रथ यात्रा जब घंटाघर के पास पहुंचेगी, तब दर्शन लाल से घंटाघर की तरफ किसी भी वाहन को आने नहीं दिया जाएगा. सभी वाहनों को दर्शन लाल से लैंसडौन चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. चकराता रोड और बल्लूपुर चौक से आने वाले भारी वाहनों,सिटी बसों और विक्रमों को घंटाघर से ओरिएंट चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा.
  • जगन्नाथ रथ यात्रा जब पलटन बाजार में पूर्ण रूप से प्रवेश कर लेगी तब ट्रैफिक सामान्य कर दिया जाएगा.
  • जगन्नाथ रथ यात्रा जब दर्शनी गेट से प्रिंस चौक की ओर बढ़ेगी तो उससे पहले कंट्रोल के निर्देशानुसार भारी वाहनों और सिटी बसों को निरंजनपुर मंडी से कमला पैलेस की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. 5 नंबर विक्रम को मातावाला बाग से वापस किया जाएगा.साथ ही 8 नंबर विक्रम को सहारनपुर चौक से वापस भेज दिया जाएगा. निरंजनपुर मंडी से आने वाले यातायात को सहारनपुर चौक से झंडा चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.
  • जगन्नाथ रथ यात्रा जब प्रिंस चौक के पास पहुंचेगी, तब दर्शन लाल चौक से प्रिंस चौक की ओर आने वाले यातायात को तहसील चौक से एमकेपी चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. आराघर से प्रिंस चौक की तरफ आने वाले यातायात को सीएमआई तिराहे से एमकेपी चौक की तरफ मोड़ा जाएगा. रेस कोर्स से प्रिंस चौक की तरफ भी किसी को नहीं आने दिया जाएगा.
  • शोभायात्रा के परी परी चौक पार करते ही सहारनपुर रोड और गांधी रोड वाले ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जाएगा. प्रिंस चौक से हरिद्वार रोड की तरफ शोभायात्रा के पीछे किसी भी तरह का ट्रैफित नहीं आने दिया जाएगा.
  • जगन्नाथ रथ यात्रा जब कृष्णा वेडिंग प्वाइंट के अंदर प्रवेश कर लेगी तब शोभायात्रा में शामिल सभी वाहनों को जल्द से जल्द सड़क से हटवा दिया जाएगा. जिसके बाज शहर के ट्रैफिक को सामान्य कर दिया जाएगा.

एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान प्रभावित रास्तों पर पुलिस यातायात व्यवस्था संभालेगी. इसके लिए प्लान तैयार किया गया है. रथ यात्रा के दौरान जनता को किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत न हो इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने किसी भी असुविधा से बचने के लिए प्रभावित मार्ग के प्रयोग से बचते हुए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है.

Intro:14 जनवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक होने वाली जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान देहरादून पुलिस द्वारा प्रभावित रास्तों पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए यातायात डायवर्ट प्लान किया गया है।जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े साथ ही यात्रा के दौरान पुलिस बल की ड्यूटी भी सुनिश्चित कर दी है।शोभा यात्रा का रूट परेड ग्राउंड से कनक चौक होकर ओरियंट चौक होते हुए घंटाघर से पलटन बाजार होते हुए दर्शनी गेट होकर चंदन नगर कट से रिची रिच कट होकर कृष्णा वेडिंग प्वाइंट जाएगी।


Body:1- जगन्नाथ रथ यात्रा परेड ग्राउंड से जब शुरू होगी उस समय लैंसडौन चौक,ओरिएंट चौक और पेसिफिक तिराहे से कोई भी वाहन कनक चौक की ओर नहीं आएगा।
2- शोभा यात्रा का अगला हिस्सा ओरियंट चौक पहुंचने से पहले दिलाराम से घंटाघर आने वाले यातायात को यूकेलिप्टस से सर्वे चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
3- ओरिएंट चौक से घंटाघर तक शोभायात्रा के रहने की दशा में ग्लोब चौक से ओरिएंट चौक की तरफ आने वाले यातायात कनक चौक की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे और ओरिएंट चौक से घंटाघर की तरफ कोई भी यातायात नहीं आने दिया जाएगा।
4- जगन्नाथ रथ यात्रा जब घंटाघर के पास पहुंचेगी तब दर्शन लाल से घंटाघर की तरफ किसी भी वाहन को आने नहीं दिया जाएगा और सभी वाहनों को दर्शन लाल से लैंसडाउन की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।चकराता रोड और बल्लूपुर चौक से आने वाले भारी वाहनों,सिटी बसों और विकर्मो को घंटाघर से ओरिएंट चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
5- जगन्नाथ रथ यात्रा जब पलटन बाजार में पूर्ण रूप से प्रवेश कर लेगी तब सभी यातायात सामान्य कर दिए जाएंगे।
6- जगन्नाथ रथ यात्रा जब दर्शनी गेट से प्रिंस चौक ओर बढ़ेगी तो उससे पहले कंट्रोल के निर्देशानुसार भारी वाहनों और सिटी बसों को निरंजनपुर मंडी से कमला पैलेस की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।और 5 नंबर विक्रम को माता वाला बाग से वापस किए जाएंगे।साथ ही 8 नंबर विक्रम को सहारनपुर चौक से वापस कर दिए जाएंगे।निरंजनपुर मंडी से आने वाले यातायात को सहारनपुर चौक से झंडा चौक की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे।
7- जगन्नाथ रथ यात्रा जब प्रिंस चौक के पास पहुंचेगी तब दर्शन लाल चौक से प्रिंस चौक की ओर आने वाले यातायात को तहसील चौक से एमकेपी चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।ओर आराघर से प्रिंस चौक की तरफ आने वाले यातायात को सीएमआई तिराहे से एमकेपी चौक की तरफ और रेस कोर्स से भी प्रिंस चौक की तरफ कोई यातायात नहीं आने दिए जाएंगे।
8- शोभायात्रा परी चौक पार कर लेगी तो सहारनपुर रोड और गांधी रोड वाला सभी यातायात सामान्य कर दिया जाएगा।ओर प्रिंस चौक से हरिद्वार रोड की तरफ शोभायात्रा के पीछे किसी भी तरह का यातायात नहीं आने दिया जाएगा।
9- जगन्नाथ रथ यात्रा कृष्णा वेडिंग पॉइंट के अंदर प्रवेश कर लेगी तो शोभायात्रा में शामिल सभी वाहनों को सड़क से जल्द से जल्द हटवा दिया जाएगा और शहर के सभी जगह यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।


Conclusion:एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान प्रभावित रास्तों पर पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था प्लान किया गया है।जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े साथ ही जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए प्रभावित मार्ग के प्रयोग से बचते हुए अन्य वैकल्पिक रास्तों का आम जनता प्रयोग करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.