देहरादून/विकासनगर: नशे के खिलाफ देहरादून पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. विकासनगर और देहरादून में पुलिस ने स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. विकासनगर कोतवाली उप निरीक्षक रतन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस द्वारा शातिर तस्कर को 7 ग्राम हेरोइन और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 20 हजार रुपए भी बरामद किए हैं.
उधर, डाकपत्थर चौकी प्रभारी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने 5 ग्राम स्मैक के साथ शख्स को गिरफ्तार किया है. वहीं, देहरादून एसओजी की टीम ने थाना रायपुर क्षेत्र के अंतर्गत फ्रेंड्स कॉलोनी से 62 ग्राम स्मैक के साथ एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें: देहरादून में 6 लाख कैश और स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
थाना रायपुर प्रभारी दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को मंगलवार न्यायालय में पेश किया जाएगा. साथ ही आरोपी ने बताया कि कोविड कर्फ्यू के दौरान स्मैक की डिमांड बढ़ने से महंगे दामों में बेचने का काम कर रहा था.