ETV Bharat / city

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019: उत्तराखंड को भी मिला स्थान, गौचर सबसे स्वच्छ गंगा टाउन - इंदौर

उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर को भी स्थान मिला है. गौचर को सबसे स्वच्छ गंगा टाउन का खिताब मिला है.

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 में चमोली जिले के गौचर को मिला स्थान.
author img

By

Published : Mar 6, 2019, 4:50 PM IST

नई दिल्ली / देहरादून: स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के आधार पर देश के सबसे स्वच्छ शहरों का एलान बुधवार को राष्ट्रपति भवन में किया गया. इसमें उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर को भी स्थान मिला है. दरअसल, गौचर को सबसे स्वच्छ गंगा टाउन का खिताब मिला है. सर्वेक्षण टीम ने हफ्ते भर से ज्यादा समय तक अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया. शहरी विकास मंत्रालय ने देश के अलग अलग राज्यों के 4,237 शहरों में सर्वे किया. इसके बाद अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई है.

दरअसल, सबसे स्वच्छ गंगा टाउन वर्ग के तहत गंगा के किनारे बसी तहसीलों को साफ-सफाईके आधार पर चुना जाना था, इसमें गौचर को सबसे साफ पाया गया, जिसके आधार पर फैसला लिया गया है.

कुल सात वर्गों में पुरस्कार बांटे गये हैं. सबसे स्वच्छ शहर का खिताब एक बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर के नाम रहा जबकि भोपाल सबसे स्वच्छ राजधानी रही. छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफॉर्मेंस स्टेट अवार्ड से नवाजा गया. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद और पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन पहले स्थान पर रहे. 3 लाख से कम आबादी वाले सबसे स्वच्छ छोटा शहर का खिताब एनडीएमसी दिल्ली जबकि सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट खिताब दिल्ली कैंट के नाम रहा.

undefined

नई दिल्ली / देहरादून: स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के आधार पर देश के सबसे स्वच्छ शहरों का एलान बुधवार को राष्ट्रपति भवन में किया गया. इसमें उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर को भी स्थान मिला है. दरअसल, गौचर को सबसे स्वच्छ गंगा टाउन का खिताब मिला है. सर्वेक्षण टीम ने हफ्ते भर से ज्यादा समय तक अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया. शहरी विकास मंत्रालय ने देश के अलग अलग राज्यों के 4,237 शहरों में सर्वे किया. इसके बाद अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई है.

दरअसल, सबसे स्वच्छ गंगा टाउन वर्ग के तहत गंगा के किनारे बसी तहसीलों को साफ-सफाईके आधार पर चुना जाना था, इसमें गौचर को सबसे साफ पाया गया, जिसके आधार पर फैसला लिया गया है.

कुल सात वर्गों में पुरस्कार बांटे गये हैं. सबसे स्वच्छ शहर का खिताब एक बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर के नाम रहा जबकि भोपाल सबसे स्वच्छ राजधानी रही. छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफॉर्मेंस स्टेट अवार्ड से नवाजा गया. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद और पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन पहले स्थान पर रहे. 3 लाख से कम आबादी वाले सबसे स्वच्छ छोटा शहर का खिताब एनडीएमसी दिल्ली जबकि सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट खिताब दिल्ली कैंट के नाम रहा.

undefined
Intro:Body:



स्वच्छ सर्वेक्षण 2019: उत्तराखंड को भी मिला स्थान, गौचर सबसे स्वच्छ गंगा टाउन





Clean Survey 2019, President, Uttarakhand Clean Survey, Gauchar, Clean Ganga Town, Indore, Bhopal, स्वच्छ सर्वेक्षण 2019, राष्ट्रपति, उत्तराखंड स्वच्छ सर्वेक्षण, गौचर, स्वच्छ गंगा टाउन, इंदौर, भोपाल

 

नई दिल्ली / देहरादून: स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 के आधार पर देश के सबसे स्वच्छ शहरों का एलान बुधवार को राष्ट्रपति भवन में किया गया. इसमें उत्तराखंड के चमोली जिले के गौचर को भी स्थान मिला है. दरअसल, गौचर को सबसे स्वच्छ गंगा टाउन का खिताब मिला है. सर्वेक्षण टीम ने हफ्ते भर से ज्यादा समय तक अलग-अलग क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया. शहरी विकास मंत्रालय ने देश के अलग अलग राज्यों के 4,237 शहरों में सर्वे किया. इसके बाद अलग-अलग कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई है.



दरअसल, सबसे स्वच्छ गंगा टाउन वर्ग के तहत गंगा के किनारे बसी तहसीलों को साफ-सफार्इ के आधार पर चुना जाना था, इसमें गौचर को सबसे साफ पाया गया, जिसके आधार पर फैसला लिया गया है. 



कुल सात वर्गों में पुरस्कार बांटे गये हैं. सबसे स्वच्छ शहर का खिताब एक बार फिर मध्य प्रदेश के इंदौर के नाम रहा जबकि भोपाल सबसे स्वच्छ राजधानी रही. छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफॉर्मेंस स्टेट अवार्ड से नवाजा गया. 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में अहमदाबाद और पांच लाख से कम आबादी वाले शहरों में उज्जैन पहले स्थान पर रहे. 3 लाख से कम आबादी वाले सबसे स्वच्छ छोटा शहर का खिताब एनडीएमसी दिल्ली जबकि सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट खिताब दिल्ली कैंट के नाम रहा. 





 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.