देहरादून: विश्वभर में 08 मार्च का दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के तौर पर मनाया जाता है. इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार प्रदेश की महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है. इसके तहत ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से 10 हजार महिला समूहों को 5 लाख रुपए तक का ब्याजमुक्त ऋण प्रदान किया जाएगा.
बता दें, प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी में होने जा रहे इस भव्य कार्यक्रम को लेकर सूबे के सहकारिता राज्यमंत्री धन सिंह रावत ने विधानसभा में बैठक की, जिसमें उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की. इस मौके पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गैरसैंण में आयोजित होने जा रहे भव्य कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गईं हैं.
पढ़ें- विश्व रेडियो दिवस: लोगों को भा रहा हैलो हल्द्वानी एफएम, संजो रहा रेडियो का महत्व
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला समूहों को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की ओर से 5 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य यह कि इस धनराशि से महिलाएं अपना स्वरोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकें.