देहरादून: जौनसार बावर चकराता के लाखामंडल में लंबे समय से रोडवेज बस का संचालन नहीं हो रहा है. जिसके चलते लाखामंडल क्षेत्र के लोगों ने सोमवार को परिवहन निगम के खिलाफ प्रदर्शन कर सरकार और विभाग से रोडवेज बस संचालन की मांग की है.
बता दें कि लाखामंडल धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण क्षेत्र है. लेकिन रोडवेज बस की सुविधा ना मिलने के चलते लाखामंडल क्षेत्र से जुड़े शेरा, कोठार, उड़िया, पान खेत, घर सार, कांडी, रामा ,मोती, दत रोटा, लावणी, खांडवी कुन्ना, मिंडा और पोखरी गांव के लोग प्राइवेट वाहनों से चकराता तहसील और विकासनगर जिला मुख्यालय जाते हैं. जिसके चलते ग्रामीणों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
मामले को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि परिवहन विभाग को कई बार लिखित पत्राचार के माध्यम से परेशानी से अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक इस दुर्गम क्षेत्र में रोडवेज बस का संचालन नहीं किया गया. जिसके चलते ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर परिवहन निगम से बस संचालन की मांग की है.
वहीं लाखामंडल निवासी बचना शर्मा ने बताया कि यहां के लोगों को तहसील मुख्यालय, जिला मुख्यालय आने-जाने में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं. जबकि यह क्षेत्र धार्मिक ऐतिहासिक व पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. साथ ही कहा कि सरकार को इस और ध्यान देना चाहिए और जल्द ही क्षेत्र के लिए रोडवेज बस का संचालन करना चाहिए.