देहरादून: जिले के त्यूणी में एक बड़ा हादसा होने से पूरे परिवार की मौत हो गई. आल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. कार में सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर और उनका परिवार सवार था. कार सवार सभी 6 लोगों की मौत हो चुकी है. सभी शव खाई से बरामद कर लिए गए हैं. शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
आज सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर अपने परिवार के साथ बानपुर से त्यूणी की ओर जा रहे थे. रास्ते में कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर पवन नेगी, उनकी पत्नी रश्मि, बेटी इशिका, बेटा आरव, महिला रिश्तेदार मूर्तिदेवी ओर सुमन देवी की मौके पर ही मौत हो गई.
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि आल्टो कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई, जिसमें सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर का परिवार सहित अन्य 2 महिलाओं की मौत हो गई. सभी के शवों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है. पुलिस हादसे की जांच कर रही है. वहीं एसएसपी ने बताया कि यह पहाड़ी इलाका है और अगर गाड़ी तेज गति में होती है तो वाहन अनियंत्रित हो जाता है. हमने विभाग को प्रपोजल भी दिया है कि सड़क का जल्द से जल्द चौड़ीकरण किया जाए या फिर बैरियर लगाए जाएं.