ETV Bharat / city

क्या है टिहरी जिले में पंचायतों की स्थिति, जानें

टिहरी में 1035  ग्राम पंचायत, 351 क्षेत्र पंचायत  जबकि 45 जिला पंचायतों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना हैं. जिसमें पहले चरण में चंबा, जाखणीधार भिलंलगना, दूसरे चरण में थौलधार, जौनपुर, प्रतापनगर और तीसरे चरण में  कीर्तिनगर, देवप्रयाग और नरेंद्रनगर में चुनाव होना है.

टिहरी जिले में पंचायत 'पावर'
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 3:01 PM IST

देहरादून: टिहरी जिला प्रदेश में अपने राजसी वैभव, ऐतिहासिक और विरासत के लिए जानी जाती है. गढ़वाल मंडल में इस जिले की अपनी ही अलग महता है. टिहरी जिले के गावों में लोगों की चहल-पहल और नेताओं की आवाजाही से पंचायत चुनावों के होने के आभास अनायास ही हो जाता है. आइये एक नजर डालते हैं टिहरी जिले में पंचायतों की स्थिति पर...

टिहरी जिले में पंचायत 'पावर'- भाग-1
तीन नदियों के संगम पर बसे इस शहर का अपना ही अलग इतिहास है. यहां राजशाही के ख़ात्मे के बावजूद कई दशक तक टिहरी राजवंश के वंशजों ने संसद में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया जो आज भी जारी है. वहीं बात अगर पंचायत चुनाव की करें तो ये यहां एक ऐसा चुनाव रहा है जिसके जरिए जनता ने अपनी आवाज मठाधीशों तक पहुंचाई है. आईये एक नजर डालते हैं यहां कि पंचायतो की स्थिति पर..टिहरी में 1035 ग्राम पंचायत, 351 क्षेत्र पंचायत जबकि 45 जिला पंचायतों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना हैं. जिसमें पहले चरण में चंबा, जाखणीधार भिलंलगना, दूसरे चरण में थौलधार, जौनपुर, प्रतापनगर और तीसरे चरण में कीर्तिनगर, देवप्रयाग और नरेंद्रनगर में चुनाव होना है.

टिहरी में पंचायत की 'पावर'

ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
1035 351 45

टिहरी में कब- कहां होगा पंचायत का 'एक्शन'

पहला चरण दूसरा चरण तीसरा चरण
चंबा, जाखणीधार थौलधार, जौनपुर कीर्तिनगर, देवप्रयाग
भिलंलगना प्रतापनगर नरेंद्रनगर

टिहरी जिले में पंचायत चुनाव के लिए कुल 1431 सीटों में से 718 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. प्रमुख की नौ सीटों में से पांच सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. आरक्षण की जारी सूची के अनुसार प्रधान के 1035 पदों में 519 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. जिसमें 178 एससी, 125 ओबीसी व एक सीट महिला एसटी के लिए रखी गई हैं. जिला पंचायत की कुल 45 सीटों में से 23 सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.जबकि एससी आठ व ओबीसी पांच सीटे रखी गई है. इसी तरह क्षेत्र पंचायत की 351 सीटों में महिलाओं के लिए 178 आरक्षित की गई है। जबकि एससी 61 व ओबीसी की 12 सीटें निर्धारित की गई हैं.

प्रधान पद के लिए आरक्षित सीटें

कुल सीट महिला एससी ओबीसी महिला एसटी
1035 519 178 125 125

जिला पंचायत के लिए आरक्षित सीटें

कुल सीट महिला एससी ओबीसी
45 23 08 05

क्षेत्र पंचायत के लिए आरक्षित सीटें

कुल सीटें महिला एससी ओबीसी
351 178 61 12

टिहरी के ब्लॉकों में आरक्षण की स्थिति

ब्लॉक स्थिति
प्रतापनगर अनारक्षित
कीर्तिनगर अनारक्षित
नरेंद्रनगर अनारक्षित
भिलंगना महिला सामान्य
चंबा महिला सामान्य
जौनपुर महिला सामान्य
थौलधार ओबीसी महिला
देवप्रयाग अनुसूचित जाति
जाखणीधार अनुसूचित जाति महिला

टिहरी जिले में विधानसभा की 6 सीटें हैं. जिनमें देवप्रयाग, नरेन्द्र नगर ,प्रतापनगर,घनसाली, टिहरी सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इसके अलावा एक की एकमात्र धनौल्टी विधानसभा सीट पर निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह का कब्जा है. आंकड़ों को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है आने वाले पंचायत चुनाव में यहां कांग्रेस की राह मुश्किल हो सकती है. भले ही विधानसभा में सीटों के लिहाज यहां बीजेपी बढ़त बनाये दिखती हो लेकिन पल पल बदलते समीकरण और राजनीति के मिजाज से अनुमान लगा पाना मुश्किल है कि यहां पंचायत चुनाव में कौन बाजी मारेगा.

टिहरी जिले में पंचायत 'पावर'- भाग-2

टिहरी जिले में कौन 'पावरफुल'

विधानसभा पार्टी विधायक
देवप्रयाग बीजेपी विनोद कंडारी
नरेन्द्र नगर बीजेपी सुबोध उनियाल
प्रतापनगर बीजेपी विजय सिंह पंवार
धनौल्टी निर्दलीय प्रीतम सिंह पंवार
घनसाली बीजेपी शक्ति लाल

ये तो थी जिले में पावरफुल दलों की स्थिति...टिहरी में अगर बात विधानसभा, लोकसभा की करें या फिर पंचायत चुनाव की करें तो विस्थापन हमेशा से ही यहां के बड़े मुद्दों में शामिल रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं भी इन चुनावों में मुद्दों को मुकाबला दे सकता है... आइये एक नजर डालते हैं यहां के चुनावी मुद्दों पर.

टिहरी जिले में पंचायत चुनाव के मुद्दे

  • विस्थापन
  • स्वास्थ्य सेवाएं
  • बिजली
  • पानी
  • सड़क
  • शिक्षा

ये वे सभी मुद्दे हैं जो कि इन पंचायत चुनाव में प्रत्य़ाशियों की किस्मत की फैसला कर सकते हैं. इसके अलावा जिले का सामाजिक ताना बाना और स्थानीय मुद्दे भी इन चुनावों में काफी अहम साबित हो सकते हैं. जिन्हे प्रत्याशी जरा भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.

देहरादून: टिहरी जिला प्रदेश में अपने राजसी वैभव, ऐतिहासिक और विरासत के लिए जानी जाती है. गढ़वाल मंडल में इस जिले की अपनी ही अलग महता है. टिहरी जिले के गावों में लोगों की चहल-पहल और नेताओं की आवाजाही से पंचायत चुनावों के होने के आभास अनायास ही हो जाता है. आइये एक नजर डालते हैं टिहरी जिले में पंचायतों की स्थिति पर...

टिहरी जिले में पंचायत 'पावर'- भाग-1
तीन नदियों के संगम पर बसे इस शहर का अपना ही अलग इतिहास है. यहां राजशाही के ख़ात्मे के बावजूद कई दशक तक टिहरी राजवंश के वंशजों ने संसद में इस सीट का प्रतिनिधित्व किया जो आज भी जारी है. वहीं बात अगर पंचायत चुनाव की करें तो ये यहां एक ऐसा चुनाव रहा है जिसके जरिए जनता ने अपनी आवाज मठाधीशों तक पहुंचाई है. आईये एक नजर डालते हैं यहां कि पंचायतो की स्थिति पर..टिहरी में 1035 ग्राम पंचायत, 351 क्षेत्र पंचायत जबकि 45 जिला पंचायतों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना हैं. जिसमें पहले चरण में चंबा, जाखणीधार भिलंलगना, दूसरे चरण में थौलधार, जौनपुर, प्रतापनगर और तीसरे चरण में कीर्तिनगर, देवप्रयाग और नरेंद्रनगर में चुनाव होना है.

टिहरी में पंचायत की 'पावर'

ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
1035 351 45

टिहरी में कब- कहां होगा पंचायत का 'एक्शन'

पहला चरण दूसरा चरण तीसरा चरण
चंबा, जाखणीधार थौलधार, जौनपुर कीर्तिनगर, देवप्रयाग
भिलंलगना प्रतापनगर नरेंद्रनगर

टिहरी जिले में पंचायत चुनाव के लिए कुल 1431 सीटों में से 718 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. प्रमुख की नौ सीटों में से पांच सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं. आरक्षण की जारी सूची के अनुसार प्रधान के 1035 पदों में 519 सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित है. जिसमें 178 एससी, 125 ओबीसी व एक सीट महिला एसटी के लिए रखी गई हैं. जिला पंचायत की कुल 45 सीटों में से 23 सीटे महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.जबकि एससी आठ व ओबीसी पांच सीटे रखी गई है. इसी तरह क्षेत्र पंचायत की 351 सीटों में महिलाओं के लिए 178 आरक्षित की गई है। जबकि एससी 61 व ओबीसी की 12 सीटें निर्धारित की गई हैं.

प्रधान पद के लिए आरक्षित सीटें

कुल सीट महिला एससी ओबीसी महिला एसटी
1035 519 178 125 125

जिला पंचायत के लिए आरक्षित सीटें

कुल सीट महिला एससी ओबीसी
45 23 08 05

क्षेत्र पंचायत के लिए आरक्षित सीटें

कुल सीटें महिला एससी ओबीसी
351 178 61 12

टिहरी के ब्लॉकों में आरक्षण की स्थिति

ब्लॉक स्थिति
प्रतापनगर अनारक्षित
कीर्तिनगर अनारक्षित
नरेंद्रनगर अनारक्षित
भिलंगना महिला सामान्य
चंबा महिला सामान्य
जौनपुर महिला सामान्य
थौलधार ओबीसी महिला
देवप्रयाग अनुसूचित जाति
जाखणीधार अनुसूचित जाति महिला

टिहरी जिले में विधानसभा की 6 सीटें हैं. जिनमें देवप्रयाग, नरेन्द्र नगर ,प्रतापनगर,घनसाली, टिहरी सीट पर बीजेपी का कब्जा है. इसके अलावा एक की एकमात्र धनौल्टी विधानसभा सीट पर निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह का कब्जा है. आंकड़ों को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है आने वाले पंचायत चुनाव में यहां कांग्रेस की राह मुश्किल हो सकती है. भले ही विधानसभा में सीटों के लिहाज यहां बीजेपी बढ़त बनाये दिखती हो लेकिन पल पल बदलते समीकरण और राजनीति के मिजाज से अनुमान लगा पाना मुश्किल है कि यहां पंचायत चुनाव में कौन बाजी मारेगा.

टिहरी जिले में पंचायत 'पावर'- भाग-2

टिहरी जिले में कौन 'पावरफुल'

विधानसभा पार्टी विधायक
देवप्रयाग बीजेपी विनोद कंडारी
नरेन्द्र नगर बीजेपी सुबोध उनियाल
प्रतापनगर बीजेपी विजय सिंह पंवार
धनौल्टी निर्दलीय प्रीतम सिंह पंवार
घनसाली बीजेपी शक्ति लाल

ये तो थी जिले में पावरफुल दलों की स्थिति...टिहरी में अगर बात विधानसभा, लोकसभा की करें या फिर पंचायत चुनाव की करें तो विस्थापन हमेशा से ही यहां के बड़े मुद्दों में शामिल रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाएं भी इन चुनावों में मुद्दों को मुकाबला दे सकता है... आइये एक नजर डालते हैं यहां के चुनावी मुद्दों पर.

टिहरी जिले में पंचायत चुनाव के मुद्दे

  • विस्थापन
  • स्वास्थ्य सेवाएं
  • बिजली
  • पानी
  • सड़क
  • शिक्षा

ये वे सभी मुद्दे हैं जो कि इन पंचायत चुनाव में प्रत्य़ाशियों की किस्मत की फैसला कर सकते हैं. इसके अलावा जिले का सामाजिक ताना बाना और स्थानीय मुद्दे भी इन चुनावों में काफी अहम साबित हो सकते हैं. जिन्हे प्रत्याशी जरा भी नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं.

Intro:Body:

क्या है टिहरी जिले में पंचायतों की स्थिति, जानें



टिहरी जिला  प्रदेश में अपने राजसी वैभव, ऐतिहासिक और विरासत के लिए जानी जाती है. गढ़वाल मंडल में इस जिले की अपनी ही अलग महता है.  टिहरी जिले के गावों में लोगों की चहल-पहल और नेताओं की आवाजाही से पंचायत चुनावों के होने के आभास अनायास ही हो जाता है. आइये एक नजर डालते हैं टिहरी जिले में पंचायतों की स्थिति पर...   

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.