देहरादून: बुधवार को थाना प्रेम नगर के अंतर्गत चौकी धौलास इलाके में रहने वाले एक हाई प्रोफाइल परिवार की महिला और नौकर के डबल मर्डर मामले में अवैध संबंधों की आशंका जताई गई है. ईटीवी भारत की पड़ताल में यह मालूम हुआ है कि पुलिस इस डबल मर्डर हत्याकांड में मृतक महिला के पति सुभाष शर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ के जरिए केस की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. जानकारी मिल रही है कि अवैध संबंधों के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है.
जिस क्षेत्र चौकी धौलास गांव में यह दोनों हत्याएं हुई हैं. उस क्षेत्र के स्थानीय प्रतिनिधि से ईटीवी भारत की बातचीत की. जिसमें जानकारी सामने आई है कि जिस आलीशान फार्म हाउस जैसे बंगले की आस-पास भी कोई आता जाता नहीं था. उस जगह पर हुई ये हत्याएं कोई न कोई रहस्य से जुड़ी हैं. स्थानीय के मुताबिक मृतक उन्नति शर्मा के पति सुभाष शर्मा लगभग 15 साल से अपनी पत्नी और नौकर राजू उर्फ श्याम बहादुर थापा के साथ यहां रह रहे थे. सुभाष शर्मा के बेटा और बेटी लंदन में हैं, जो इस घटना के बाद संभवत कल तक यहां पहुंचने वाले हैं.
पढ़ें- देहरादून: घर के पीछे पन्नी से ढके खून से लथपथ मिले महिला और नौकर के शव, 24 घंटे में तीन मर्डर
ऐसे में इस घटना इस बात की आशंका जताई जा रही है कि जो परिवार पिछले 15 सालों से इलाके के लोगों के साथ कोई खास संपर्क में नहीं है, न ही कोई उनके घर में आत-जाता है. ऐसे में घर के अंदर यह घटना किस कारण घटित हुई यह बड़ा सवाल है. जानकारी के अनुसार सुभाष शर्मा के इस फार्म हाउस जैसे बंगले में ऊंची ऊंची दीवारें हैं. जिनसे कोई आसानी से अंदर नहीं आ सकता.
घटना के समय घर के मुख्य गेट पर ताला लगा था. ऐसे में कौन बाहर से अंदर आया या फिर अंदर के ही व्यक्ति द्वारा इस दौरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया. यह पुलिस के लिए जांच का विषय बना हुआ है. पुलिस मामले में उन्नति शर्मा के पति सुभाष शर्मा से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- दरिंदा पिता नशे में छोटी बेटी की लूटता रहा आबरू, बड़ी बेटी ने किया खुलासा तो हुआ फरार
इस दोहरे हत्याकांड के विषय में ईटीवी भारत को मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय जनप्रतिनिधि के मुताबिक बुधवार सुबह लगभग 8 बजे के आसपास सुभाष शर्मा का फोन उनके पास आया. जिसमें बताया गया कि लगभग 6.30 बजे पहले उनका नौकर गायब हुआ. उसके बाद उसको देखने गई उनकी पत्नी भी लापता हो गई.
सुभाष शर्मा के मुताबिक रोजाना बंगले के बाहर सर्वेंट क्वार्टर में रहने वाला नौकर श्याम सुबह 6:30 बजे चाय लेकर आता था, लेकिन आज वह नहीं आया. ऐसे में सुभाष शर्मा ने अपनी पत्नी उन्नति शर्मा को नौकर को देखने के लिए भेजा. लेकिन नौकर को देखने गई पत्नी भी 7 बजे तक वापस नहीं आई. ऐसे सुभाष शर्मा ने आसपास के लोगों और ग्राम प्रधान को फोन कर इस बारे में जानकारी दी.
पढ़ें- 15 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म, कोर्ट ने जिम ट्रेनर को सुनाई 20 साल की सजा
सूचना मिलते ही गांव के कुछ लोग ग्राम प्रधान और पुलिसकर्मियों ने घर के अंदर प्रवेश किया. जिसके बाद चारों तरफ छानबीन की गई. तब बंगले के पीछे वाले हिस्से में एक तरफ उन्नति का शव और दूसरी तरफ नौकर श्याम का शव बरामद किया गया. दोनों ही शवों के गले और सिर के हिस्से पर धारदार हथियार से वार किया गया था.
ऐसे में स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों को इस बात की आशंका है कि जिस बंगले में कोई वर्षों से आता जाता नहीं है वहां इस तरह के दोहरे कांड को कोई कैसे अंजाम दे सकता है. बड़ी बात यह भी है कि यहां किसी तरह की लूटपाट की भी कोई आशंका नहीं है. जिससे जाहिर होता है कि यह हत्याकांड अवैध संबंधों को लेकर हो सकता है. हालांकि पुलिस अलग-अलग एंगल के जरिए अभी इस पूरे वारदात की सच्चाई पता करने में जुटी है.
पढ़ें- नरेंद्र गिरि केस: आनंद गिरि से उनके हरिद्वार आश्रम में पूछताछ कर रही CBI, खंगाल रही CCTV फुटेज
दून में कई हाईप्रोफाइल हत्याकांड अवैध संबंधों से जुड़े: बता दें कि देहरादून में हाई प्रोफाइल आलीशान फार्म हाउस जैसे घरों में रहने वाले परिवारों में इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी साल 2017 में राजपुर रोड के एक पॉश अपॉर्टमेंट में आंचल की मौत अभी तक रहस्य बनी हुई है. इस केस की जांच पुलिस के बाद सीबीआई द्वारा की जा रही है.
इतना ही नहीं देहरादून के पार्क रोड स्थित एक बंगले में नामी अधिवक्ता की पत्नी का जघन्य हत्याकांड भी साल 2013-14 से अब तक एक अनसुलझी पहेली बना हुआ है. ऐसे में देहरादून में ऐसे हाई प्रोफाइल हत्याकांड के मामले अक्सर पुलिस के लिए वर्कआउट की बड़ी चुनौती बनते रहते हैं. बहराल, थाना प्रेम नगर क्षेत्र के धौलास में हुए इस दोहरे हत्याकांड के पीछे क्या वजह है, यह पुलिस की जांच पड़ताल पूरी होने के बाद ही खुलासे के रूप में सामने आएगा.