ETV Bharat / city

उत्तराखंड में क्या है पंचायतों की स्थिति, जानें जिलेवार -

प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर चारों सरगर्मियां तेज हैं. हर कोई दल पंचायत चुनाव की तैयारियों में लगा है. ऐसे में ईटीवी भारत पंचायत चुनाव से जुड़ी हुई हर छोटी बड़ी खबर अपने खास कार्यक्रम पंचायत 'पावर' के जरिए अपने पाठकों तक पहुंचा रहा है.

उत्तराखंड में क्या है पंचायतों की स्थिति.
author img

By

Published : Sep 19, 2019, 6:57 PM IST

देहरादून: प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सरकार द्वारा पंचायत एक्ट में किये गये संशोधन पर भी हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि 25 जुलाई 2019 से पहले जिन उम्मीदवारों के 2 से अधिक बच्चे हैं, वो उम्मीदवार पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं.


इसके साथ ही हाईकोर्ट के इस फैसले से उन उम्मीदवारों को भी बड़ा झटका लगा है, जिनके 25 जुलाई 2019 के बाद तीसरी संतान हुई है. कोर्ट ने ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माना है. कोर्ट के इस आदेश के बाद पंचायत चुनाव की जंग और भी दिलचस्प हो गई है.
ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम पंचायत 'पावर' में पाठकों को राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के चरणों, ढांचे और ब्लॉकों के बारे में बताएंगे. इसके अलावा पंचायत चुनावों में वो कौन-कौन से मुद्दे होंगे जो प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला करेंगे, उसके बारे में भी हम आपको रू-ब-रू करवाएंगे. राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर कहां, कैसी तैयारियां चल रही हैं इससे भी ईटीवी भारत अपने दर्शकों को बाखबर करता रहेगा.

प्रदेश में पंचायतों की स्थिति
उत्तराखंड में कुल 7941 ग्राम पंचायतें है जबकि क्षेत्र पंचायतों की संख्या की बात करें तो 2988 है, वहीं जिला पंचायतों की संख्या कुल 357 है.

ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
7941 2988 357

प्रदेश में जिलेवार पंचायतों की स्थिति पर नजर डालें तो- देहरादून में 401 ग्राम पंचायत, 220 क्षेत्र पंचायत हैं जबकि 30 जिला पंचायत हैं. इसके बाद उधम सिंह नगर में 376 ग्राम पंचायत, 273 क्षेत्र पंचायत, 35 जिला पंचायत है. रुद्रप्रयाग में 336 ग्राम पंचायत, 117 क्षेत्र पंचायत, 18 जिला पंचायत हैं. टिहरी में 1035 ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत 351, जिला पंचायत 45, वहीं अल्मोड़ा, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर में भी आप ग्राफिक्स के जरिए देख सकते हैं कि कहां कितनी पंचायते हैं.

उत्तराखंड में क्या है पंचायतों की स्थिति.

पढ़ें-इस साल के अंत तक उत्तराखंड में लग जाएंगे डॉप्लर रडार, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

जिलेवार पंचायतों का विवरण

जिला ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
देहरादून 401 220 30
यूएसनगर 376 273 35
रुद्रप्रयाग 336 117 18
टिहरी 1035 351 45
अल्मोड़ा 1166 395 46
चमोली 610 246 26
नैनीताल 479 266 27
बागेश्वर 407 120 19
उत्तरकाशी 508 204 25
चंपावत 313 134 15
पिथौरागढ़ 686 290 33
पौड़ी 1174 372 38

इस बार होने वाले चुनावों में प्रदेश के 43.14 लाख मतदाता 66344 प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. अल्मोड़ा में 245333 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मदाताओं की संख्या 257498 हैं. यूएसनगर में 3255961 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मदाताओं की संख्या 344303 हैं.. चंपावत में 82491 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मदाताओं की संख्या 88402 हैं. नैनीताल में 182143 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मदाताओं की संख्या 194510 हैं. . नैनीताल में 161888 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मदाताओं की संख्या 162488 हैं. उत्तरकाशी महिला 105492, पुरुष 109943, चमोली में महिला 131817, पुरुष 135307,देहरादून में महिला 218485, पुरुष 234796, पौड़ी में महिला 196788 , पुरुष मतदाताओं की संख्या 202380 है.

पढ़ें-उत्तराखंड में महंगा हुआ सरकारी इलाज, जानिए अब कितना देना होगा शुल्क
पंचायत चुनावों में जिलेवार मतदाता

जिला महिला पुरुष
अल्मोड़ा 2,45,333 2,57,498
यूएसनगर 3,55961 344303
चंपावत 82491 88402
नैनीताल 182143 194510
पिथौरागढ़ 161888 162488
बागेश्वर 93643 97278
उत्तरकाशी 105492 109943
चमोली 131817 135307
टिहरी 265383 283488
देहरादून 218485 234796
पौड़ी 196788 202380
रुद्रप्रयाग 97708 96985

देहरादून: प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सरकार द्वारा पंचायत एक्ट में किये गये संशोधन पर भी हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि 25 जुलाई 2019 से पहले जिन उम्मीदवारों के 2 से अधिक बच्चे हैं, वो उम्मीदवार पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं.


इसके साथ ही हाईकोर्ट के इस फैसले से उन उम्मीदवारों को भी बड़ा झटका लगा है, जिनके 25 जुलाई 2019 के बाद तीसरी संतान हुई है. कोर्ट ने ऐसे उम्मीदवारों को चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य माना है. कोर्ट के इस आदेश के बाद पंचायत चुनाव की जंग और भी दिलचस्प हो गई है.
ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम पंचायत 'पावर' में पाठकों को राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव के चरणों, ढांचे और ब्लॉकों के बारे में बताएंगे. इसके अलावा पंचायत चुनावों में वो कौन-कौन से मुद्दे होंगे जो प्रत्याशियों की जीत और हार का फैसला करेंगे, उसके बारे में भी हम आपको रू-ब-रू करवाएंगे. राज्य में होने वाले त्रिस्तरीय चुनाव को लेकर कहां, कैसी तैयारियां चल रही हैं इससे भी ईटीवी भारत अपने दर्शकों को बाखबर करता रहेगा.

प्रदेश में पंचायतों की स्थिति
उत्तराखंड में कुल 7941 ग्राम पंचायतें है जबकि क्षेत्र पंचायतों की संख्या की बात करें तो 2988 है, वहीं जिला पंचायतों की संख्या कुल 357 है.

ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
7941 2988 357

प्रदेश में जिलेवार पंचायतों की स्थिति पर नजर डालें तो- देहरादून में 401 ग्राम पंचायत, 220 क्षेत्र पंचायत हैं जबकि 30 जिला पंचायत हैं. इसके बाद उधम सिंह नगर में 376 ग्राम पंचायत, 273 क्षेत्र पंचायत, 35 जिला पंचायत है. रुद्रप्रयाग में 336 ग्राम पंचायत, 117 क्षेत्र पंचायत, 18 जिला पंचायत हैं. टिहरी में 1035 ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत 351, जिला पंचायत 45, वहीं अल्मोड़ा, टिहरी, चमोली, नैनीताल, बागेश्वर में भी आप ग्राफिक्स के जरिए देख सकते हैं कि कहां कितनी पंचायते हैं.

उत्तराखंड में क्या है पंचायतों की स्थिति.

पढ़ें-इस साल के अंत तक उत्तराखंड में लग जाएंगे डॉप्लर रडार, मिलेगी मौसम की सटीक जानकारी

जिलेवार पंचायतों का विवरण

जिला ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत जिला पंचायत
देहरादून 401 220 30
यूएसनगर 376 273 35
रुद्रप्रयाग 336 117 18
टिहरी 1035 351 45
अल्मोड़ा 1166 395 46
चमोली 610 246 26
नैनीताल 479 266 27
बागेश्वर 407 120 19
उत्तरकाशी 508 204 25
चंपावत 313 134 15
पिथौरागढ़ 686 290 33
पौड़ी 1174 372 38

इस बार होने वाले चुनावों में प्रदेश के 43.14 लाख मतदाता 66344 प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. अल्मोड़ा में 245333 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मदाताओं की संख्या 257498 हैं. यूएसनगर में 3255961 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मदाताओं की संख्या 344303 हैं.. चंपावत में 82491 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मदाताओं की संख्या 88402 हैं. नैनीताल में 182143 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मदाताओं की संख्या 194510 हैं. . नैनीताल में 161888 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मदाताओं की संख्या 162488 हैं. उत्तरकाशी महिला 105492, पुरुष 109943, चमोली में महिला 131817, पुरुष 135307,देहरादून में महिला 218485, पुरुष 234796, पौड़ी में महिला 196788 , पुरुष मतदाताओं की संख्या 202380 है.

पढ़ें-उत्तराखंड में महंगा हुआ सरकारी इलाज, जानिए अब कितना देना होगा शुल्क
पंचायत चुनावों में जिलेवार मतदाता

जिला महिला पुरुष
अल्मोड़ा 2,45,333 2,57,498
यूएसनगर 3,55961 344303
चंपावत 82491 88402
नैनीताल 182143 194510
पिथौरागढ़ 161888 162488
बागेश्वर 93643 97278
उत्तरकाशी 105492 109943
चमोली 131817 135307
टिहरी 265383 283488
देहरादून 218485 234796
पौड़ी 196788 202380
रुद्रप्रयाग 97708 96985
Intro:Body:

status of Panchayats all over Uttarakhand



देहरादून: प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सरकार द्वारा पंचायत एक्ट में किये गये संशोधन पर भी हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि 25 जुलाई 2019 से पहले जिन उम्मीदवारों के 2 से अधिक बच्चे हैं, वो उम्मीदवार पंचायत चुनाव लड़ सकते हैं.




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.