ETV Bharat / city

राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश से कांग्रेस में मची खलबली, उत्तराखंड कांग्रेस से भेजा प्रस्ताव

author img

By

Published : May 29, 2019, 6:35 PM IST

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में  कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में एक प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया है. जिसमें राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया गया है.

कांग्रेस मुख्यालय में बैठक करते कांग्रेसी नेता.

देहरादून: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश से प्रदेश कांग्रेस में हलचल मच गई है. जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहे. बैठक में एक प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया है. जिसमें राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया गया है.

जानकारी देते पूर्व सीएम हरीश रावत.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहने का अनुरोध किया गया है.

हरीश रावत ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों का मत है, कि राहुल गांधी ने चुनावों के दौरान और चुनावों से पूर्व संगठन को सक्रिय रूप देने में अथक परिश्रम किया और एक विपक्ष का चुनावी नेरिटिव तैयार किया, जिसमें रोजगार, खेती, उद्योगों और आंतरिक सुरक्षा में गिरावट, महिला सशक्तिकरण, न्याय योजना जैसे तमाम मुद्दे सम्मिलित थे. लेकिन चुनाव में जनता का मत विपरीत रहा.

उन्होंने कहा कि ये हार कांग्रेस और विपक्ष के लिए एक सहारे के तौर पर है. साथ ही कांग्रेस, देश और प्रतिपक्ष को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है. इसलिए इस बैठक का आयोजन किया गया. साथ ही सभी ने संकल्प लिया है कि कांग्रेसी नेता ग्रास रूट लेवल से लेकर गांव, मोहल्ला स्तर पर पार्टी और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे.

देहरादून: लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हार पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश से प्रदेश कांग्रेस में हलचल मच गई है. जिसके चलते कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में कांग्रेस मुख्यालय में एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें प्रदेश कांग्रेस के सभी नेता मौजूद रहे. बैठक में एक प्रस्ताव बनाकर दिल्ली भेजने का निर्णय लिया गया है. जिसमें राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया गया है.

जानकारी देते पूर्व सीएम हरीश रावत.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई. जिसमें उत्तराखंड कांग्रेस ने सर्वसम्मति से राहुल गांधी को कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहने का अनुरोध किया गया है.

हरीश रावत ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों का मत है, कि राहुल गांधी ने चुनावों के दौरान और चुनावों से पूर्व संगठन को सक्रिय रूप देने में अथक परिश्रम किया और एक विपक्ष का चुनावी नेरिटिव तैयार किया, जिसमें रोजगार, खेती, उद्योगों और आंतरिक सुरक्षा में गिरावट, महिला सशक्तिकरण, न्याय योजना जैसे तमाम मुद्दे सम्मिलित थे. लेकिन चुनाव में जनता का मत विपरीत रहा.

उन्होंने कहा कि ये हार कांग्रेस और विपक्ष के लिए एक सहारे के तौर पर है. साथ ही कांग्रेस, देश और प्रतिपक्ष को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है. इसलिए इस बैठक का आयोजन किया गया. साथ ही सभी ने संकल्प लिया है कि कांग्रेसी नेता ग्रास रूट लेवल से लेकर गांव, मोहल्ला स्तर पर पार्टी और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे.

Intro:लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की हुई करारी हार के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश ने प्रदेश कांग्रेस में भी हलचल मचा दी है। यही वजह रही की वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की जो बैठक कल आयोजित होनी थी उसे आज कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आयोजित किया गया। जो नेता अमुमन अलग-अलग गुटों में बैठे दिखाई देते थे आज उन्होंने एकजुट होकर राहुल गांधी के इस्तीफे की जिद को लेकर सर्वसम्मति से फैसला लिया है।


Body:कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ एक बैठक आयोजित की गई जो नेता अपने क्षेत्रों में थे उन से टेलीफोन पर वार्ता की गई पूर्व मंत्रियों सहित फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशंस के लोगों से भी इस विषय पर चर्चा की गई जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है कि उत्तराखंड कांग्रेस सर्वसम्मति से यह अनुरोध राहुल गांधी से करती है कि वह कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर बने रहें। हरीश रावत ने कहा कि सभी कांग्रेसजनों का सर्व सम्मत मत था कि राहुल गांधी ने चुनावों के दौरान और चुनावों से पूर्व संगठन को सक्रिय रूप देने में अथक परिश्रम किया, और एक विपक्ष का चुनावी नेरिटिव तैयार किया, जिसमें हिंदुस्तान की जनता का नेरिटिव शामिल था। उसमें रोजगार खेती गिरते हुए उद्योगों को संभालने के सवाल थे और आंतरिक सुरक्षा में जो गिरावट आ रही थी उसको कैसे सुधारा जाए। महिला सशक्तिकरण ,न्याय योजना जैसे तमाम मुद्दे इसमें सम्मिलित थे पर जनता का मत विपरीत रहा। लेकिन कांग्रेस का मानना है कि जो बातें राहुल गांधी को बाहर कर लाए हैं वही सवाल कांग्रेस और विपक्ष के लिए एक सहारे के तौर पर है, राहुल गांधी इन सबके प्रेरणता हैं, इसलिए कांग्रेस, देश और प्रतिपक्ष को राहुल गांधी के नेतृत्व की जरूरत है। इसलिए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है कि देश के कांग्रेसजनों के अनुरोध के साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस को भी सम्मिलित करते हुए राहुल गांधी इस चुनौतीपूर्ण दौर मैं कांग्रेस का नेतृत्व करते रहें। इसके साथ ही सभी ने संकल्प लिया है कि उनकी भावनाओं के अनुरूप संगठन के साथ ही अपने आप को ग्रास रूट लेवल से लेकर गांव, मोहल्ला स्तर पर पार्टी और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे।

बाईट-हरीश रावत,पूर्व सीएम,उत्तराखंड व राष्ट्रीय महासचिव


Conclusion:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में हुई इस अहम बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। लंबे अंतराल तक चली इस बैठक में एक प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजने का निर्णय लिया गया, जिसमें राहुल गांधी को अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह किया गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.