देहरादून: शनिवार को महिला सुरक्षा पेट्रोलिंग गश्त में 16 नई चीता पुलिस बाइक शामिल की गईं. डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने चीता बाइक्स टीम को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान उन्होंने कहा ये बाइक्स चीता पुलिस की कार्य दक्षता को बढ़ाने और रिर्पोटिंग टाइम को बेहतर करने में कारगर साबित होंगी.
महिला सुरक्षा को देखते हुए ओएनजीसी ने दून पुलिस को 16 चीता बाइक्स उपलब्ध करवाई हैं. ओएनजीसी की कार्यकारी निदेशक प्रीता पंत ने इन चीता बाइक्स को भविष्य में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कारगर बताया. इसके अलावा महिला सुरक्षा की दिशा में ओएनजीसी ने आने वाले समय में अलग-अलग हैडों में भी मदद करने की बात कही है. महिला सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में ओएनजीसी से मिलने वाली 16 चीता बाइक्स को डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
पढ़ें- राष्ट्रीय विज्ञान दिवस: 18वीं शताब्दी में कैसे मापी गई थी पृथ्वी की गोलाई, देखें वीडियो
इस दौरान डीआईजी ने कहा शहर में महिला सुरक्षा के साथ-साथ स्ट्रीट क्राइम को रोकने की दिशा में चीता पुलिस अहम रोल निभाएगी. उन्होंने ओएनजीसी के इस कदम को सराहनीय बताया. डीआईजी के मुताबिक एक महीने के भीतर अलग-अलग माध्यमों से 43 बाइक्स चीता पुलिस को दी गई है. ऐसे में चिता पुलिस के लिए जो बाइक्स की किल्लत हो रही थी अब वह नहीं होगी.
पढ़ें- अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, आइसोलेशन वार्ड बनाने के दिए निर्देश
डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने कहा इससे पेट्रोलिंग में मदद मिलेगी, उन्होंने बताया किसी भी प्रकार के घटनास्थल से सूचना मिलने पर चीता पुलिस की मदद से रिस्पांस टाइम को बेहतर किया जा सकेगा.