देहरादून: प्रदेश में स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. H1N1 वायरस की चपेट में आकर मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी दून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में मंगलवार को एक स्वाइन फ्लू से पीड़ित एक और मरीज की मौत हो गई. जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. इसके साथ ही अब तक 154 मरीजों में इसकी पुष्टि हो चुकी है.
पढ़ें- आबकारी विभाग ने की दर्जनों स्थानों पर छापेमारी, 750 लीटर कच्ची शराब के साथ 5 आरोपी गिरफ्तार
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में एक और मरीज की मौत होने से स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है. इसके साथ ही प्रदेश में अभ तक 154 मरीजों में H1N1 वायरस की पुष्टि हो चुकी है.
बीते मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर चार सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में जाकर आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वाइन फ्लू से संक्रमित मरीजों को दी जाने वाली व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया. स्वाइन फ्लू के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर स्वास्थ विभाग अलर्ट मोड पर है.