हरिद्वार: जिले के पथरी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का स्थानीय युवकों द्वारा अपहरण कर एक माह तक बंधक बनाये जाने का मामला सामने आया था. इस मामले में युवकों पर गैंगरेप के भी आरोप लगे थे. वहीं अब इस मामले डीजी लॉ एंड ऑर्डर के हस्तक्षेप के बाद पुलिस हरकत में आई है. जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी चंगेज खान को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस अन्य युवकों की तलाश में जुटी हुई है.
बता दें कि इससे पहले बीते बुधवार को पीड़िता ने अपने पिता के साथ देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी. परिजनों ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तत्काल दुष्कर्म आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच के आदेश दिए थे.
गैंगरेप की शिकार नाबालिग के पिता ने आरोप लगाया था कि 12 मई 2019 को वे बेटी के लापता होने की शिकायत लेकर पथरी थाना पुलिस स्टेशन पहुंचे थे, लेकिन वहां किसी ने भी उनकी मदद नहीं की. एक महीना गुजर जाने के बाद 30 जून 2019 को आलाअधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद बमुश्किल इस मामले में मुकदमा दर्ज किया था.
एक महीने तक बंधक बनाकर गैंगरेप
वहीं पीड़ित नाबालिग ने बताया कि बीते 12 मई को हरिद्वार जिले के एक गांव के रहने वाले दो स्थानीय युवक उनके घर पहुंचे. जहां उन्होंने उसके पिता का एक्सीडेंट होने की बात कही थी. जिसके बाद वो उन युवकों के साथ चली गई, रास्ते में दोनों युवक शबनम नाम की एक महिला के घर पर पानी पीने के बहाने रुके. जहां उन्होंने कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली खिलाकर उसे बेहोश कर दिया.
नाबालिग ने बताया कि जब उसे होश आया तो वो सहारनपुर के किसी कमरे में बंधक थी. पीड़ित के मुताबिक चार युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया. वहीं उसका अश्लील वीडियो भी बनाया. इतना ही नहीं पीड़ित ने बताया कि उसे लगभग एक महीने तक कमरे में कैद कर बारी-बारी से चारों ने लगातार दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित का कहना है कि आखिरकार एक दिन किसी तरह से उसने आरोपियों के फोन से अपने पिता को सारी सूचना दी.