इकोनॉमिक ग्रोथ पर वेबिनार
डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड के आज होने वाले बजट पश्चात वेबिनार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. डीपीआईआईटी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस वेबिनार का मकसद आर्थिक वृद्धि को रफ्तार देने के लिए तालमेल स्थापित करना है.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14588829_pic.jpg)
बेहमई कांड में सुनवाई आज
कानपुर देहात के बेहमई गांव में 14 फरवरी 1981 को डकैत फूलन देवी और उसकी गैंग ने 26 लोगों को गोलियों से भून दिया था. अब इस मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता ने न्यायालय के समक्ष मामले की मुख्य बिंदुओं को रखा और बहस करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था. ऐसे में आज कोर्ट ने बहस करने के लिए तारीख मुकर्रर की है.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14588829_pic1.jpg)
भारत में लॉन्च होगा Asus 8z
Asus आखिरकार भारत में अपना लेटेस्ट Asus 8z उर्फ Zenfone 8 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया हैंडल पर की है. कंपनी ने कहा कि Asus 8z को आज लॉन्च किया जाएगा.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14588829_pic2.jpg)
अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट मामले में सुनवाई
सपा सांसद आजम खां के पुत्र अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट होने के मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट (मजिस्ट्रेट ट्रायल) में आज सुनवाई होगी.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14588829_pic3.jpg)
नई कोरोना गाइडलाइन
उत्तराखंड सरकार घटते कोरोना के मामले को लेकर कर सकती है नई गाइडलाइन जारी. स्वीमिंग पुल, वॉटर पार्क को खोलने को लेकर फैसला लिया सकता है.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14588829_pic5.jpg)
कांवड़ यात्रा को लेकर वाहनों पर रोक
कांवड़ यात्रा को लेकर हरिद्वार नजीबाबाद हाइवे पर सुबह 4 बजे से रात 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही पर रोक.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14588829_pic6.jpg)
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
आज उत्तराखंड में मौसम खुशनुमा रहेगा. आंशिक रूप से कुछेक जगहों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
![NEWS TODAY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/14588829_pic4.jpg)