देहरादून: उत्तराखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. जिसके बाद राजनीतिक दल एक दूसरे को मुद्दों पर घेरने लग गये हैं.पंचायत चुनाव में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं. वहीं कांग्रेस ने भी बीजेपी को इस मुद्दे पर घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार विकास के मामले में फेल रही है. यही कारण है कि बीजेपी समर्थित प्रत्याशी राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं जो कि त्रिवेंद्र सरकार के फेलियर को दिखाता है.
राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव के दौरान बीजेपी समर्थित प्रत्याशी अनुच्छेद 370 जैसे राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को जनता के सामने रख रहे हैं. यही नहीं पंचायत चुनावों में जीत हासिल करने के लिए प्रत्याशी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों का इस्तेमाल पोस्टर और बैनरों में कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेस ने राज्य सरकार के दावों को नाकाम बताते हुए कहा है कि बीजेपी विकास के नाम पर फेल हुई है.जिसके कारण बीजेपी समर्थित प्रत्याशी पंचायत चुनावों में राष्ट्रीय स्तर के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं.
पढ़ें-एमवी एक्ट की आड़ में क्लेम से नहीं बच सकती बीमा कंपनी, जानिए पूरा मामला
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने कहा कि कांग्रेस अपनी पिछली सरकार के द्वारा किए गए कामों और मौजूदा सरकार द्वारा पंचायतों को कमजोर करने के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं, भाजपा के समर्थित प्रत्याशी राज्य सरकार के कामों के बजाय पीएम मोदी के पोस्टर और राष्ट्रीय मुद्दों पर ही पूरी तरह निर्भर दिखाई दे रहे हैं.
पढ़ें-परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह की शौर्यगाथा, मरते दम तक दुश्मनों से लेते रहे लोहा
पंचायत चुनाव के पहले चरण के बाद कांग्रेस भाजपा को घेरने की कोशिश में जुटी है. भाजपा भी राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने का दावा कर रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने प्रदेश में पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों के जीतने का दावा किया है.