देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा में वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने आज बजट पेश कर दिया. बजट की शुरूआत में वित्त मंत्री ने पहले संस्कृत में श्लोक पढ़ा, उसके बाद बजट पेश किया. इस बार त्रिवेंद्र सरकार ने 48663.90 करोड़ का बजट विधानसभा में पेश किया है. वहीं कश्मीर में हुए हमले के विरोध में कांग्रेस ने आज सदन की कार्यवाही का बहिष्कार किया है.
बता दें कि इससे पहले सरकार ने 15 फरवरी को बजट पेश करना था, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के शोक में इसे टाल दिया गया था. इस बजट से हर वर्ग को काफी उम्मीदें थीं. संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि शहीदों को लेकर पूरे सदन में दुख का माहौल है, सभी ने सदन में शहीदों को श्रद्धांजलि दी है.
पिछले साल की तुलना में ज्यादा है बजट
आपको बता दें कि पिछले साल त्रिवेंद्र सरकार ने 45585.09 करोड़ रुपये का बजट पास किया था, जबकि इस बार वित्त मंत्री की ओर से 48663.90 करोड़ का बजट सदन में पेश किया गया है.
कांग्रेस ने किया सदन की कार्यवाही का बहिष्कार
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि प्रदेश में इस वक्त शोक का माहौल है. सभी आतंकी घटनाओं से विचलित हैं. सभी उत्तराखंडवासी पीड़ा में हैं. जवानों की शहादत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. ऐसे में विपक्ष ने शोक प्रस्ताव रखने के साथ सदन को एक दिन के लिए स्थगित करने की मांग की थी.
सरकार ने सदन में शोक प्रस्ताव तो पढ़ा, लेकिन सदन स्थगित करने के प्रस्वात को ठुकरा दिया. जिसका विपक्ष ने विरोध करते हुए सदन का बहिष्कार किया.